फिल्म उजड़ा चमन और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला एक जैसा कंटेंट होने के कारण क्रिटिक की जुबान पर हैं. दोनों फिल्मों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी. अब फिल्म उजड़ा चमन, बाला से पहले 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म उजड़ा चमन के समर्थन में कई सितारे आगे आए हैं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी फिल्म उजड़ा चमन का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है. अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है. अजय देवगन ने लिखा, फिल्म उजड़ा चमन 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. पोस्टर में फिल्म उजड़ा चमन के लीड एक्टर सन्नी सिंह भी मौजूद हैं. इसके अलावा फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सन्नी सिंह के को-स्टार कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म का पोस्टर बिल्कुल अलग अंदाज में शेयर किया है.
#UjdaChaman releases on the 1st of November!@mesunnysingh @AbhishekPathakk @KumarMangat pic.twitter.com/X06yvDDR53
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 29, 2019
कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, सोनू का टीटू टकला हो गया. 1 नवंबर को उजड़ा चमन रिलीज होगी. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में दोनों एक्टर्स एक साथ नजर आए थे. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया था.
Sonu ka Titu Takla Ho gaya 😂😂😂#UjdaChaman on November 1st 👶🏻@mesunnysingh @AbhishekPathakk pic.twitter.com/w3rqzuzCt1
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 29, 2019
इससे पहले फिल्म उजड़ा चमन फिल्म बाला के बाद रिलीज हो रही थी, लेकिन अब रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले, फिल्म उजड़ा चमन 8 नवंबर को रिलीज हो रही थी जबकि आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 7 नवंबर को रिलीज होनी थी. अब फिल्म बाला तो अपने समय से रिलीज होगी, लेकिन उजड़ा चमन की रिलीज डेट बदलकर 1 नवंबर कर दी गई है.