scorecardresearch
 

सनी की उजड़ा चमन पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़, जानिए

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह अपनी नई फिल्म उजड़ा चमन लेकर आज यानी 1 नवंबर को आ गए हैं. रिलीज से पहले ये फिल्म अपने विषय और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से क्लैश की खबरों के चलते विवादों में रही. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या खास कमाल करती है ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement
X
एक्टर सनी सिंह
एक्टर सनी सिंह

Advertisement

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह अपनी नई फिल्म उजड़ा चमन लेकर आज यानी 1 नवंबर को आ गए हैं. रिलीज से पहले ये फिल्म अपने विषय और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से क्लैश की खबरों के चलते विवादों में भी आ गई.

30 साल के प्रोफेसर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कम उम्र में गंजेपन की परेशानी और उसे झेलने के दर्द को दिखाया गया है. ये एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या खास कमाल करती है ये देखने वाली बात होगी.

माना जा रहा है कि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन अपने ओपनिंग डे पर 1 से 1.5 करोड़ की कमाई कर सकती है.

View this post on Instagram

Kar raha hu mein ek perfect date ka wait. Kaisi hogi woh, jaaniye ab 1st November ko. #UjdaChaman1Nov @maanvigagroo @karishmasharma22 @ash4sak @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @tseries.official @pvrpictures @sanju_r_joshi #AdityaChowksey @aaradhya_maheshwari #AmitDalmia @allen.brajeshmaheshwari

Advertisement

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on

View this post on Instagram

Chaman hain ready aap sab se milne. Ujda Chaman advance booking now open- Link in the bio. #UjdaChaman1Nov @maanvigagroo @karishmasharma22 @ash4sak @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @tseries.official @pvrpictures @sanju_r_joshi #AdityaChowksey @aaradhya_maheshwari #AmitDalmia @allen.brajeshmaheshwari

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on

बता दें सनी सिंह को फिल्म प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के लिए जाना होता है. उन्होंने दोनों ही फिल्मों में कार्तिक आर्यन के दोस्त की भूमिका निभाई थी.

फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है और कुमार मंगत पाठक इसके प्रोड्यूसर हैं. इसमें सनी सिंह के साथ मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा, एश्वर्या सखुजा, सौरभ शुक्ला और अतुल कुमार जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.

फिल्म उजड़ा चमन पहले 8 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन इसी विषय पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की रिलीज डेट 7 नवंबर होने की वजह से इसे पहले रिलीज करने का फैसला किया गया. इन दोनों फिल्मों का विषय एक आदमी का उम्र से पहले गांजा होना है.

Advertisement
Advertisement