लंबे विवाद के बाद शुक्रवार यानी 1 नवंबर बॉलीवुड एक्टर सन्नी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन रिलीज हो गई. अब फिल्म में फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म की शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई है.
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म उजड़ा चमन ने पहले दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है. इसके उलट फिल्म के निर्माता इसके हिट होने का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन इतनी कमाई के बाद फिल्म हिट होती तो नहीं दिख रही है. आगे अगर फिल्म तेजी से कमाई करती हैं, तो पैसा वसूल जरूर साबित होगी. क्योंकि फिल्म का प्रोडक्शन बजट 7 करोड़ था.
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म उजड़ा चमन को 'बाला' के बाद रिलीज होना था, लेकिन दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट एक जैसा होने के कारण ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. लंबे विवाद के बाद फिल्म उजड़ा चमन पहले रिलीज हो गई थी.
बाला की कहानी चोरी करने के आरोप में बोले डायरेक्टर
'उजड़ा चमन' की निर्माताओं ने फिल्म बाला पर कहानी चोरी करने का आरोप लगा, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूर दिनेश विजन ने कभी कुछ नहीं बोला. अब दिनेश विजन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दिनेश ने कहा, मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है और इसकी कहानी पूरी तरह असली है, इसलिए इसका फैसला दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए.
विजन ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा था, मैं अभी तक सिर्फ शोर सुन रहा हूं अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है. एक हफ्ते में हमारी फिल्म रिलीज होगी और इसका फैसला जनता करेगी. कभी, चुप रहना ही अच्छा होता है. कमेंट करके, मैं लोगों से फिल्म देखने के लिए नहीं कहना चाहता. ये अच्छी कहानी है और मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है.