scorecardresearch
 

आयुष्मान की बाला से डरे उजड़ा चमन के मेकर्स, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अभ‍िषेक पाठक निर्देशित उजड़ा चमन और अमर कौश‍िक के निर्देशन में बनीं बाला के बीच पिछले कुछ समय से बहस चल रही थी. लेकिन अब उजड़ा चमन के निर्माताओं ने फिल्म को नई तारीख में रिलीज करने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
उजड़ा चमन
उजड़ा चमन

Advertisement

अभ‍िषेक पाठक निर्देशित उजड़ा चमन और अमर कौश‍िक के निर्देशन में बनीं बाला के बीच पिछले कुछ समय से बहस चल रही थी. लेकिन अब उजड़ा चमन के निर्माताओं ने फिल्म को नई तारीख में रिलीज करने का फैसला कर लिया है.

दरअसल, 8 नवंबर को रिलीज होने वाली उजड़ा चमन अब एक हफ्ते पहले यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. जिस तरह बाला के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को पहले 22 नवंबर से 15 नवंबर, फिर 15 से 7 नवंबर कर दी थी उसी तरह उजड़ा चमन के प्रोड्यूसर्स ने भी अपनी फिल्म के रिलीजिंग डेट में बदलाव किए हैं. एक्टर सनी सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नए पोस्टर संग नई रिलीज डेट भी साझा की है.

View this post on Instagram

Isse pehle ki mein poora Takla hojaon, miliye mujse 1st November ko. Ujda Chaman, now releases on 1ST NOVEMBER in your nearest cinemas. #UjdaChaman1Nov @maanvigagroo @karishmasharma22 @ash4sak @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @tseries.official @pvrpictures @sanju_r_joshi #AdityaChowksey #AaradhyaMaheshwari #AmitDalmia @allen.brajeshmaheshwari

Advertisement

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on

उजड़ा चमन के डायरेक्टर ने बाला पर लगाया था यह आरोप-

गौरतलब है कि उजड़ा चमन पहले 8 नवंबर को और बाला 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. जहां एक ओर उजड़ा चमन में सनी सिंह गंजेपन का शिकार हैं. वहीं बाला में आयुष्मान खुराना गंजे के लुक में हैं. दोनों फिल्में एक ही विषय पर है. लेकिन स्टार इमेज का हवाला देते हुए उजड़ा चमन के डायरेक्टर अभ‍िषेक पाठक ने बाला की टीम पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.

अभ‍िषेक का कहना था कि आयुष्मान के स्टारडम की वजह से उनकी फिल्म उजड़ा चमन प्रभावित हो सकती है. उन्होंने इस मामले पर कानूनी कारर्वाई भी की थी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है. इसके अलावा मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर Dr. Zeus ने भी  बाला के एक गाने 'डोंट बी शाई' के मेकर्स पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में बाला के निर्माताओं ने ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कर्मण एंटरटेनमेंट जो कि 'डोंट बी शाई' गाने का वर्ल्डवाइड राइट रखती है, उसने मैडॉक फिल्म्स को इस गाने के री-क्रिएट करने की परमिशन दी थी.  

बता दें फिल्म उजड़ा चमन में सनी सिंह, मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा और ऐश्वर्या सखूजा लीड रोल में हैं. फिल्म को अमर कौश‍िक नेडायरेक्ट किया है वहीं दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement