अब बिग बॉस खत्म हो चला है लेकिन सीजन 13 के कंटेस्टेंट की मस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शो खत्म होने के बाद से आसिम रियाज , हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई की साथ में कई वीडियो वायरल हो रही हैं. हिमांशी और रश्मि आसिम के भाई उमर के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
ट्रेंड करने लगा #UmRash
अब इन्हीं वीडियो को देख ट्विटर ने एक नई जोड़ी को जन्म दे दिया है. हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई और उमर रियाज की, जो इस समय ट्विटर पर एक नई जोड़ी बन चुकी है. #UmRash काफी ट्रेंड कर रहा है. आलम ये हो चला है कि कई लोग तो रश्मि की शादी आसिम के भाई उमर से ही करवाना चाहते हैं. वो आसिम के पिता से रश्मि को अपने घर की बहू बनाने की सिफारिश तक कर रहे हैं.
अब ये सब हो इसलिए रहा है क्योंकि फैंस को उमर और रश्मि की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. दोनों का बूमरैंग वाला वीडियो खासा वायरल हो रहा है. उस एक वीडियो को देख फैंस को लगने लगा है कि उमर और रश्मि एक दूसरे को बेहतरीन तरीके से कॉम्पलीमेंट करते हैं.
I SHIP 🥰🥺❤#UmRash
— 🤡 (@Ananya_579) February 17, 2020
Asim is having the time of his life lmao he’s literally on the floor and then on the bed laughing at Umar 😂😂😂 pic.twitter.com/xRIKLcCyEt
— Eтнαη // Asim 🖤 (@Amonofhell) February 18, 2020
गली बॉय के लिए आलिया को मिला फिल्मफेयर, कंगना की बहन बोलीं- बुर्का पहनने के चलते मिला
आसिम रियाज के समर्थन में आईं रश्मि देसाई, बोलीं- सिद्धार्थ से ज्यादा ये डिजर्विंग था
रश्मि की लव लाइफ में चल रहा तनाव
#UmRash सिर्फ एक ट्विटर ट्रेंड तक सीमित रह जाता है या सच में दोनों के दिल मिलते हैं, ये तो समय बताएगा. लेकिन अभी तो रश्मि की लव लाइफ में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. जब से रश्मि को पता चला है कि अरहान खान एक बच्चे के पिता हैं, उनका रिश्ता अरहान के साथ टूट गया है. कई इंटरव्यू में रश्मि ने बोला है कि अब वो अरहान के साथ किसी भी तरीके का रिश्ता नहीं रखना चाहतीं.