scorecardresearch
 

फैंस को पसंद आ रही रश्मि देसाई संग उमर रियाज की जोड़ी, शादी की चर्चाएं तेज

आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को रश्मि देसाई के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

अब बिग बॉस खत्म हो चला है लेकिन सीजन 13 के कंटेस्टेंट की मस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शो खत्म होने के बाद से आसिम रियाज , हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई की साथ में कई वीडियो वायरल हो रही हैं. हिमांशी और रश्मि आसिम के भाई उमर के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.

ट्रेंड करने लगा #UmRash

अब इन्हीं वीडियो को देख ट्विटर ने एक नई जोड़ी को जन्म दे दिया है. हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई और उमर रियाज की, जो इस समय ट्विटर पर एक नई जोड़ी बन चुकी है. #UmRash काफी ट्रेंड कर रहा है. आलम ये हो चला है कि कई लोग तो रश्मि की शादी आसिम के भाई उमर से ही करवाना चाहते हैं. वो आसिम के पिता से रश्मि को अपने घर की बहू बनाने की सिफारिश तक कर रहे हैं.

Advertisement

अब ये सब हो इसलिए रहा है क्योंकि फैंस को उमर और रश्मि की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. दोनों का बूमरैंग वाला वीडियो खासा वायरल हो रहा है. उस एक वीडियो को देख फैंस को लगने लगा है कि उमर और रश्मि एक दूसरे को बेहतरीन तरीके से कॉम्पलीमेंट करते हैं.

गली बॉय के लिए आलिया को मिला फिल्मफेयर, कंगना की बहन बोलीं- बुर्का पहनने के चलते मिला

आसिम रियाज के समर्थन में आईं रश्मि देसाई, बोलीं- सिद्धार्थ से ज्यादा ये डिजर्विंग था

रश्मि की लव लाइफ में चल रहा तनाव

#UmRash सिर्फ एक ट्विटर ट्रेंड तक सीमित रह जाता है या सच में दोनों के दिल मिलते हैं, ये तो समय बताएगा. लेकिन अभी तो रश्मि की लव लाइफ में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. जब से रश्मि को पता चला है कि अरहान खान एक बच्चे के पिता हैं, उनका रिश्ता अरहान के साथ टूट गया है. कई इंटरव्यू में रश्मि ने बोला है कि अब वो अरहान के साथ किसी भी तरीके का रिश्ता नहीं रखना चाहतीं.

Advertisement
Advertisement