बॉलीवुड में अपनी फिल्म के हीरो और निर्देशक की तारीफों के पुल बांधने वाली हीरोइनों को समझदार कहा जाता है. और मिनीषा लांबा ने भी कम समझदारी नहीं दिखाई. जब उन्हें निर्देशक संजय गड़वी ने 'किडनैप' में लिया, तो उनकी तारीफों के लिए उनके पास शब्द नहीं थे.
उस दौर में तो दोनों के रिश्ते इतने मजबूत थे कि 'किडनैप' की नाकामी के लिए मिनीषा ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. माना जा रहा था कि मिनीषा के इस प्रेम की असली वजह गड़वी के किडनैप के निर्माण के दौरान ही उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने की बात थी, जिसे सच मान वे उनका स्तुतिगान करने लगी थीं.
लेकिन जब गड़वी ने अगली फिल्म की योजना बनाई, तो हीरोइन के लिए प्रियंका चोपड़ा से लेकर जिया खान तक हर किसी बड़ी हीरोइन के सामने परेड कर डाली, लेकिन उनकी लिस्ट में मिनीषा का कहीं भी नाम नहीं था. शायद यही वजह रही कि 'किडनैप' का जिक्र आने पर वे पूछ बैठती हैं-कौन संजय गड़वी? अब इस भोली अदा पर क्या कहें!