बॉलीवुड के एक्शन सीक्वेंस और सीन्स में इन दिनों अंडरवाटर एक्शन सीन फिल्माने का ट्रेंड हैं. इस कड़ी में जल्द ही शाहरुख खान का नाम जुड़ने जा रहा है.
हाल ही में रितिक रोशन फिल्म 'बैंग बैंग' में अंडरवाटर एक्शन करते नजर आए और फिर आमिर खान फिल्म 'धूम 3' ने इसी तरह के एक सीन को अंजाम दिया. इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी अंडरवाटर स्टंट को अंजाम दिया था. अक्षय कुमार, रितिक रोशन और आमिर खान की राह पर अब शाहरुख भी अंडरवॉटर एक्शन सीन करने को तैयार हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के लिए अंडरवाटर एक्शन करते हुए नजर आएंगे और उसके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली है. शाहरुख ने इस वीडियो को 'द दिलवाले ड्रिफ्ट' नाम दिया गया है. फिल्म 'दिलवाले' के डायरेक्टर हैं रोहित शेट्टी जो अपने एक्शन के बारे में हमेशा से ही जाने जाते हैं और इस बार भी वह शाहरुख से कुछ खास करवाने वाले हैं.
फिलहाल शाहरुख इन दिनों फिल्म 'रईस' की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में कर रहे हैं. चोट के बावजूद शाहरुख ने इसी फिल्म के लिए एक गरबा सॉन्ग को शूट किया है.