scorecardresearch
 

मैं अभी भी सिंगल हूं: नरगिस फाखरी

पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने शाहिद कपूर के साथ कथित सम्बंधों की अफवाह को खारिज करते हुए कहा है कि वह अभी तक अकेली है.

Advertisement
X
नरगिस फाखरी
5
नरगिस फाखरी

पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने शाहिद कपूर के साथ कथित सम्बंधों की अफवाह को खारिज करते हुए कहा है कि वह अभी तक अकेली है.

Advertisement

32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'यह काफी मजेदार था, क्योंकि मैं जब सुबह उठी तो पाया कि मैं किसी के घर में चली गई हूं. यह सब बकवास है. मैं अभी तक अकेली हूं. सम्भवत: मुझे अभी भी एक प्यारे इंसान की तलाश है.' नरगिस गोवा में शाहिद के जन्मदिन पार्टी में शामिल हुई थी.

शायद इसी लिए यह अफवाह फैला. भारत में पहली बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से फिल्मी जीवन शुरू करने वाली अभिनेत्री ने कहा, 'बिल्कुल, कई और लोग भी पार्टी में गए थे। मैं उनमें से कई को जानती हूं.' रॉकस्टार में उनकी भूमिका को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है और फिलहाल नरगिस के पास किसी और फिल्म में बड़ी भूमिका का ऑफर नहीं है.

Advertisement
Advertisement