पद्मावत को रिलीज होने में दो दिन बाकी हैं. हिन्दी सिनेमा की ये चर्चित फिल्म यूं तो रिलीज से पहले ही देश विदेश के दर्शकों की जुबां पर आ गई है. विवाद के चलते फिल्म का क्रेज दोगुना तो है ही लेकिन विवाद को छोड़कर पद्मावत के बारे में ऐसी कईं बाते हैं जो शायद आप नहीं जानते हों. आइए जानें पद्मावत और इसकी रिलीज को लेकर ये खास बातें:
खिलजी की पत्नी से लेकर शादी की दूसरी पत्नी की करें बात
फिल्म पद्मावत में अब तक फिल्म के तीन बड़े सितारों का बोलबाला ही रहा है. बता दें फिल्म में दीपिका, रणवीर और शाहिद के अलावा और भी ऐसे किरदार हैं जो इस फिल्म की कहानी को दिलचस्प बनाएंगे. जैसे कि अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी का किरदार. बात दें फिल्म में खिलजी के किरदार में नजर आ रहे रणवीर सिंह की पत्नी के किरदार मेहरूनिसा में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी नजर आएंगी.
पद्मावत पर बोले नाना पाटेकर, गलत फिल्म बनाएंगे तो लोग रिएक्ट करेंगे
फिलहाल फिल्म में अदिति के लुक का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उन्हें इस रोल में देखने का इंतजार रहेगा. वहीं राजा रत्न के किरदार में नजर आ रहे शाहिद की पत्नी दीपिका दिखाई गईं है लेकिन वो उनकी दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी यानी बड़ी रानी के किरदार में एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका नजर आ रही हैं.
फिल्म में रजा मुराद और नीरजा फिल्म फेम जिम सर्भ भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. रजा मुराद जल्लालुद्दीन खिलीज के किरदार में हैं और जिम मालिक कफूर के किरदार में.
विदेशों में भी 25 को हो रही है पद्मावत रिलीज
पद्मावत की रिलीज को लेकर विदेशी बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही ग्रीन सिग्नल मिल गया था लेकिन विदेशी बॉक्स ऑफिस को फिल्म को भारत से मिलने वाली क्लीयरेंस का इंतजार था. विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म को नई रिलीज डेट पर रिलीज करने का फैसला किया. यूके, यूएस समेत कई देशों में इस फिल्म की रिलीज को लेकर खूब बोलबाला रहा. ऑकलैंड के एक रिडियो चैनल से हुई दीपिका पादुकोण की बातचीत में जब दीपिका से सवाल किया क्यूं इस फिल्म को देखा जाए तो दीपिका ने कहा कि एक ऐसी फिल्म है जिसने ना सिर्फ मुझे इंस्पायर किया है बल्कि रानी पद्मीनी की कहानी ऐसी जो आपको जरूर इंस्पायर करेगी.
Deepika Padukone on why you should watch Padmaavat on 25th Jan.
Full interview with Humm FM Auckland 👉 https://t.co/PmX0fh7ZJ6 pic.twitter.com/vtoHGozdke
— Deepika Malaysia FC (@TeamDeepikaMY_) January 16, 2018
@deepikapadukone Hi Deepika I live in Australia. I have been shocked to see the unfair treatment you are being subjected to by certain antisocial elements. Don’t be disheartened or discouraged. These challenges will make you even stronger...
— Ameen (@drameen4) November 27, 2017
What about release date in Brisbane Australia ? @deepikapadukone
My husband has watched trailer so many times in waiting of movie 😄
— monika (@monikatadvi) January 14, 2018
तीन भाषाओं में फिल्म हाेगी रिलीजRelease it quicker @deepikapadukone . Even in Australia we have so much excitement for the movie. It's really hard to wait for a month.
— sanya kansal (@sanya_kansal) November 2, 2017
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.