scorecardresearch
 

30 हजार गाने गा चुकी हैं स्वर कोकिला लता, रची गई थी मौत की 'साजिश'

बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर 28 सितंबर को 88 साल की हो जाएंगी. आइए जानें, उनकी जिंदगी के कुछ अनकहे राज के बारे में...

Advertisement
X
स्वर कोकिला लता मंगेशकर
स्वर कोकिला लता मंगेशकर

Advertisement

भारत की स्वर सम्राज्ञी 'लता मंगेशकर' 28 सितंबर को 88 साल की हो गई हैं. अपनी आवाज के जादू से लाखों दिलों पर राज करने वाली लता को सभी स्वर कोकिला के नाम से भी जानते हैं. लता मंगेशकर एक जादुई आवाज का नाम है, जो सात दशकों से हिंदी गीतों की दुनिया में छाई हुई है. 1929 को इंदौर में जन्मीं लता ने लगभग 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

आइए जानें, सुरों की रानी के जीवन की जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी बातें...

लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे. लता अपनी तीन बहनों मीना, आशा, उषा और एक भाई हृदयनाथ में सबसे बड़ी थी. लता मंगेशकर का जन्म के वक्त नाम 'हेमा' रखा गया था, लेकिन कुछ साल बाद अपने थिएटर के एक पात्र 'लतिका' के नाम पर, दीनानाथ जी ने उनका नाम 'लता' रखा.

Advertisement

पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी और थिएटर में एक्टिंग किया करती थी. साल 1942 में जब लता जी मात्र 13 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया फिर पूरे परिवार की देखभाल करने के लिए लता निकल पड़ी. उन्होंने मराठी फिल्म 'पहली मंगला गौर' में एक्टिंग की.

दिलीप कुमार की सेहत पर लता मंगेशकर का ट्वीट- ईश्वर उन्हें जल्द ठीक करे

साल 1945 में लता अपने भाई-बहनों के साथ मुंबई आ गयी और उन्होंने उस्ताद अमानत अली खान से क्लासिकल गायन की शिक्षा ली. फिर साल 1946 में उन्होंने हिंदी फिल्म 'आपकी सेवा में' में 'पा लागूं कर जोरी' गीत गाया. प्रोड्यूसर सशधर मुखर्जी ने लता मंगेशकर की आवाज को 'पतली आवाज' कहकर अपनी फिल्म 'शहीद' में गाने से मना कर दिया था. फिर म्यूजिक डायरेक्टर गुलाम हैदर ने लता मंगेशकर को फिल्म 'मजबूर' में 'दिल मेरा तोड़ा, कहीं का ना छोड़ा' गीत गाने को कहा जो काफी सराहा गया. लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में गुलाम हैदर को अपना 'गॉडफादर' कहा था.

लता की जिंदगी का किस्सा शायद आपका दिल दहला सकता है. साल 1962 में जब लता 32 साल की थी तब उन्हें स्लो प्वॉइजन दिया गया था. लता की बेहद करीबी पद्मा सचदेव ने इसका जिक्र अपनी किताब ‘ऐसा कहां से लाऊं’ में किया है. हालांकि, उन्हें मारने की कोशिश किसने की, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया.

Advertisement

लता मंगेशकर ने 1942 से अब तक, लगभग 7 दशकों में , 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 से भी ज्यादा भाषाओं में गीत गाये हैं.

लता मंगेशकर को साल 2001 में 'भारत रत्न' से भी नवाजा जा चुका है. लता जी को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement