इस संकट की घड़ी में देश अब अनलॉक की प्रक्रिया में चल रहा है. धीरे-धीरे रियायतों का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है और कई तरह की आर्थिक गतिविधियों को भी छूट दी जा रही है. इस बीच अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कई दिनों बाद खुली हवा में दौड़ लगाई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है.
खुली हवा में दौड़ीं नेहा
नेहा धूपिया ने एक लंबी पोस्ट के जरिए कई पहलुओं पर रोशनी डाली है. एक्ट्रेस कहती हैं- आज 80 दिनों बाद सुबह रनिंग पर गई. आजादी के साथ डर का अनुभव हुआ. आजादी इसलिए क्योंकि मैं इतनी साफ हवा में भाग रही थी जो शायद पहले कभी नहीं मिली, आजादी इसलिए भी क्योंकि जब मैं भाग रही थी, मेरे कंधों पर बूंदाबांदी हो रही थी और मेरी पसंद का गाना चल रहा था. आजादी इसलिए भी क्योंकि मेरे पांव मुझे तब तक चलाना चाहते थे जब तक थक ना जाए.
View this post on Instagram
Advertisement
जब मिलिंद सोमन ने 30 दिन में लगाई 1500 किलोमीटर की दौड़, एक्टर ने शेयर किया किस्सा
कटरीना कैफ ने शेयर की एक था टाइगर के सेट से पुरानी फोटो, हो रही वायरल
इस बात का लगा डरअब नेहा ने अपनी पोस्ट में आजादी के बारे में तो विस्तार से बताया, लेकिन उन्हें कुछ बातों का डर भी लगा. एक्ट्रेस की माने तो जब वो रनिंग कर रही थीं, तब कई लोग बिना मास्क बाहर घूम रहे थे. नेहा बताती हैं कि उन्होंने कई लोगों को टोका भी लेकिन उन्हें इस बात का दुख था कि मुंबई की वो रूह कही गायब हो गई है. नेहा को इस बात की भी चिंता सताई कि अब कब सबकुछ सामान्य हो पाएगा, कब फिर हर कोई बिना डर बाहर घूम पाएगा.
वैसे नेहा के अलावा करीना कपूर खान ने भी लंबे समय बाद खुली हवा में रनिंग की थी. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहीं और फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए.