scorecardresearch
 

क्या लॉकडाउन खुलने पर थिएटर्स का रुख करेंगे दर्शक? जानिए क्या कहता है सर्वे

लोगों से ये सवाल पूछा गया कि यदि सिनेमाघर खोल दिए जाते हैं तो क्या वे फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे? चलिए जानते हैं इस सवाल पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और वाणी कपूर
अक्षय कुमार और वाणी कपूर

Advertisement

लॉकडाउन-1 लागू होने के बाद से लेकर अनलॉक-3 आने तक सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है. तकरीबन 5 महीने बीत चुके हैं. एक तरफ जहां सिनेमाघर मालिक लगातार थिएटर्स खोलने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर्स ने ओटीटी को डिजिटल बॉक्स ऑफिस बनाकर फिल्में रिलीज करना शुरू भी कर दिया है. हालांकि लगातार नुकसान झेल रहे थिएटर मालिक थिएटर्स को खोले जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यदि सिनेमाघर खोल भी दिए जाएं तो क्या दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे?

आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने एक सर्वे किया जिसमें 12 हजार 21 लोगों से बात की गई. इनमें से 67 फीसदी ग्रामीण जबकि शेष 33 फीसदी शहरी थी. 19 राज्यों की कुल 97 लोकसभा और 194 विधानसभा सीटों के लोग सर्वे में शामिल किए गए. इन लोगों से ये सवाल पूछा गया कि यदि सिनेमाघर खोल दिए जाते हैं तो क्या वे फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे? चलिए जानते हैं इस सवाल पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही.

Advertisement

लॉकडाउन खुलने पर थिएटर्स का रुख करेंगे दर्शक?

39 प्रतिशत नागरिकों ने कहा कि सिनेमाघर खुलने पर वो सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएंगे जबकि 53 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने थिएटर्स खुलने पर भी फिल्म देखने जाने से साफ इनकार किया. वहीं 8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. 60 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे हैं जो या तो श्योर नहीं हैं या फिर वो फिल्में देखने के लिए थिएटर्स नहीं जाना चाहते हैं.

इस आंकड़े को यदि उम्र के आधार पर देखा जाए तो 18 से 24 साल की उम्र के लोगों में 50 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने जवाब हां में दिया. यानि वो फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर जाना चाहेंगे. जबकि 44 प्रतिशत का जवाब नहीं था. वहीं 25 से 30 साल की उम्र के लोगों में 47 प्रतिशत का जवाब हां था और 46 प्रतिशत का जवाब नहीं था. 31 से 40 साल की उम्र वालों का आंकड़ा देखें तो 42 प्रतिशत का जवाब हां था और 50 प्रतिशत का जवाब नहीं था. और 41 से 50 साल की उम्र के लोगों में 31 प्रतिशत का जवाब हां था और 60 प्रतिशत का जवाब नहीं था. यही सवाल जब 51 साल या उससे ऊपर की उम्र वालों से पूछा गया तो 20 प्रतिशत का जवाब हां था और 73 प्रतिशत का जवाब नहीं था.

Advertisement

रिया ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पन्ना, कहा- मेरे पास बस उसका सिपर

यानि अगर एक लाइन में बात को समझने की कोशिश करें तो उम्र का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ थिएटर खुलने पर भी कोरोना काल में फिल्म देखने नहीं जाने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता गया है. जितनी ज्यादा कम उम्र के नागरिक हैं वो थिएटर खुलने पर कोरोना का खतरा होने के बावजूद फिल्म देखने जाने को उतना ज्यादा तैयार हैं. यही आंकड़े यदि क्षेत्र के आधार पर देखे जाएं तो उत्तर भारतीयों में सबसे ज्यादा 46 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया और पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत लोगों ने जवाब नहीं में दिया

जिन 19 राज्यों में ये सर्वे किया गया उनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. ये सर्वे 15 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया गया.

दीपिका पादुकोण हैं देश की नंबर वन एक्ट्रेस, जानिए क्या कहता है मूड ऑफ द नेशन

सर्वे में 52 फीसदी पुरुष, 48 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. अगर धर्म के नजरिए से देखा जाए तो 86 फीसदी हिंदू, 9 फीसदी मुस्लिम व पांच फीसदी अन्य धर्मों के लोगों से उनकी राय जानी गई. जिन लोगों पर सर्वे किया गया उनमें 30 फीसदी सवर्ण, 25 फीसदी एससी-एसटी व 44 फीसदी अन्य पिछड़े वर्ग के लोग शामिल थे. सर्वे में शामिल 57 फीसदी लोग 10 हजार रुपये महीने से कम की आमदनी वाले थे जबकि 28 फीसदी 10 से 20 हजार रुपये और 15 फीसदी 20 हजार रुपये महीने से ज्यादा कमाने वाले लोग थे. सर्वे के सैंपल में किसान, नौकरीपेशा, बेरोजगार, व्यापारी, छात्र आदि को शामिल किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement