काजोल हाल ही में सिंगापुर पहुंचीं, जहां मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला लगाया गया है. काजोल ने इस पुतले के साथ जमकर फोटोग्राफी कराई. इस दौरान उनकी बेटी भी मौजूद थीं.
अजय और काजोल ने टि्वटर पर एक साथ इस स्टैच्यू के बारे में पोस्ट किए. अजय ने लिखा, साइलेंट काजोल से मिलिए. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें काजोल अपने स्टैच्यू के साथ हैं. उनकी बेटी भी इस वीडियो में दिखीं.
Meet the silent Kajol 😉 pic.twitter.com/6LH0DWPJWD
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 24, 2018
Always been a Kajol fan 😉😉😜 pic.twitter.com/uwf4YMarjf
— Kajol (@KajolAtUN) May 24, 2018
काजोल ने अपने स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेते हुए की तस्वीर शेयर की. ये स्टैच्यू इस तरह हू-ब-हू काजोल के जैसा लग रहा है कि इसे देखने के बाद उनकी बेटी न्यासा असली और नकली में कंफ्यूज हो गईं.
दूर होने पर बेटी को कितना मिस करती हैं काजोल? लिखा-एक टन भार जितना
काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के साथ एक अन्य तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि पहली बार वे अपनी बेटी के साथ रेड कारपेट पर चल रही हैं.
बता दें कि काजोल अपनी अगली आने वाली फिल्म 'ईला' है, जोकि प्रदीप सरकार बना रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 14 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.