उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म, टेलीविजन और लिबरल आटर्स इंस्टीट्यूट की नींव रखी.
समंदर के बीच बच्चन परिवार ने मनाया अभिषेक का बर्थडे
लखनऊ के पास 14 एकड़ की जमीन पर बनने जा रहे इस इंस्टीट्यूट में विश्व की बेस्ट क्लास की तकनीक का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया जाएगा. फिल्म, टेलीविजन और लिबरल आटर्स के क्षेत्र के सभी विषयों का अध्ययन यहां पर कराया जाएगा.
इस कार्यक्रम के मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजदगी दर्ज कराई. समाजवादी पार्टी की नेता और बॉलीवुड अदाकरा जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस मौके पर लखनऊ पहुंचे. बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु, बॉलीवुड और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ ही अभिनेता कुणाल कपूर भी इस इंवेट में नजर आए.Laid the foundation stone for 11 district level centralised kitchens operated by Akshaya Patra. They will serve mid day meals to children. pic.twitter.com/dr0fMvyJEA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2016
इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें सीएम के ट्विटर हैंडल पर देखने को मिलीं.
With Jaya Bachchan, Abhishek Bachchan, Anurag Kashyap, Kunal Kapoor and Ravi Kishan for the inauguration of the Lucknow Film & TV Institute. pic.twitter.com/zklg5pAF5X
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2016