डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की आने वाली फिल्म 'एमएसजी-द मैसेंजर ऑफ गॉड' का म्यूजिक एलबम रिलीज हो गया है.
मंगलवार को इस म्यूजिक एलबम की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर, राइटर और म्यूजिक कंपोजर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा अपने को-स्टार फ्लोरा सैनी, मुक्केबाज विजेंदर सिंह और कई सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ मौजूद थे. म्यूजिक एलबम में 'नेवर एवर', 'राम राम', 'रातन-बातन', 'दारू को गोली मारो', 'पापा दी ग्रेट' और अन्य गाने शामिल हैं.
यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव मुख्य रूप से हरियाणा के सिरसा में है. राज्य में इसके करीब 60 लाख से ज्यादा अनुयायी हैं.
- इनपुट IANS