सैफ अली खान को आपने अब तक कई तरह के रोल निभाते देखा होगा. मगर जो रोल वो इस साल करते नजर आएंगे, वैसा पहले शायद कभी नहीं हुआ. इस साल वह बड़े परदे पर शेफ के रोल में नजर आएंगे. यह इसी नाम से आ रही फिल्म में उनका मुख्य किरदार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है.
इस ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रोल सैफ अली खान की अब तक बनी इमेज के लिए मेकओवर से कम नहीं है.अब सैफ की इतनी अच्छी केमिस्ट्री तो कभी किसी हीरोइन के साथ भी नहीं दिखी, जितनी यहां फूड के साथ नजर आ रही है. ट्रेलर में वह अलग-अलग डिशेज बनाते दिख रहे हैं. इस फिल्म में फूड के साथ-साथ बाप और बेटे की जुगलंबदी देखना काफी दिलचस्प होगा. और हो ना हो ट्रेलर देखकर आपको भूख तो जरूर लगेगी.
फिल्म में सैफ के बेटे का रोल निभा रहे हैं स्वर कांबले ट्रेलर में खाने की खुश्बू के साथ-साथ बाप-बेटे की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी तरह से दिखाई गई है.
एयरलिफ्ट जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म बनाने के बाद राजा कृष्ण मेनन ने एकदम अलग जेनर के साथ फिल्म 'शेफ' बनाई है. इस फिल्म में सैफ की कोस्टार हैं पद्मप्रिया. पद्मप्रिया उनकी को-स्टार हैं. पद्म दक्षिण फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने मलयालम, कनन्ड़, तेलुगू, तमिल फिल्मों में काम किया है.
शेफ साल 2014 में इसी नाम से आई एक हॉलीवुड फिल्म का अडेप्टेशन है. इस फिल्म को जॉन फेवरे ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में एक शेफ की कहानी दिखाई गई है, जो एक फूड क्रिटिक के साथ बहस होने के बाद अपनी जॉब छोड़ देता है. फिर वह अपने होमटाउन वापस लौटकर एक फूड ट्रक तैयार करता है. अपनी इस फूड यात्रा के जरिये वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक दिलचस्प रिश्ता कायम करता है. इसे देखना काफी मजेदार होगा.