scorecardresearch
 

उपेन-करिश्मा टीवी की सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली जोड़ी?

बिग बॉस-8 के दौरान उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच ऐसी दोस्ती हुई कि उन दोनों के चर्चे आम हो गए. दोनों हॉट कपल बन गए और इस जोड़े की वापसी पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए-7 के साथ हो रही है. 

Advertisement
X
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना

बिग बॉस-8 के दौरान उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच ऐसी दोस्ती हुई कि उन दोनों के चर्चे आम हो गए. दोनों हॉट कपल बन गए और इस जोड़े की वापसी पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए-7 के साथ हो रही है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस शो में आने के लिए दोनों को बहुत ही मोटी रकम दी जा रही है. दर्शकों को दोनों की कैमिस्ट्री पसंद आती है और दोनों को साथ देखना चाहते हैं. इनकी लोकप्रियता को देखते हुए नच बलिए के निर्माताओं ने उन्हें अपने शो में लेने का फैसला किया.

सूत्र बता रहे हैं कि उपेन और करिश्मा को इतनी मोटी रकम इस शो के लिए दी गई है कि जो आज तक किसी को नहीं मिली है. हालांकि रकम का खुलासा नहीं किया है. इस जोड़ी से जुड़े सूत्र ने बताया कि दोनों के आने से शो की टीआरपी को जाहिर तौर पर उछाल मिलेगा. जब रियल रोमांस रील पर दिखेगा तो जाहिर मजा तो दोगुना होगा ही.

Advertisement
Advertisement