'बिग बॉस-8' से हाल ही बाहर निकाले गए उपेन पटेल एक बार फिर घर में वापसी कर सकते हैं. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उपेन पटेल ने खुद कलर्स चैनल को अप्रोच कर एक और चांस मांगा है.
उपेन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिग बॉस के घर दोबारा जाने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. मैं शो जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.'
आमतौर पर कूल रहने वाले उपेन पटेल 'बिग बॉस' के घर में पिछली बार बहुत खास नहीं कर पाए थे. देखना रोचक होगा कि इस बार वह कुछ नया कर पाते हैं या नहीं?