विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म की शानदार कमाई लगातार जारी है. देशभक्ति की भावना से लोगों को जोड़ने वाली इस फिल्म को देखने 26 जनवरी के मौके पर भारी भीड़ जमा हुई. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को भारी छलांग लगाई. फिल्म के कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 9.75 करोड़ की कमाई कर ली है. शुक्रवार को फिल्म ने 4.40 करोड़ कमाए थे. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 148.18 करोड़ हो चुका है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच भारी जोश देखने को मिला है. रविवार को भी फिल्म से ऐसी ही कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. इतना तो तय हो ही गया है कि फिल्म रिलीज के 17वें दिन यानी की रविवार को बड़े आराम से 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.
Yes, #UriTheSurgicalStrike has chances of crossing ₹ 200 cr mark... This one is a game changer. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
While *most* mid-range films don’t touch ₹ 50 cr [lifetime biz], #UriTheSurgicalStrike has crossed ₹ 50 cr mark in Mumbai and ₹ 25 cr mark in Delhi-UP circuits... Contribution from Mumbai + Delhi-UP circuits is over ₹ 75 cr, which is phenomenal... #HowsTheJosh #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
#UriTheSurgicalStrike will cross ₹ 150 cr today [Sun]... Will emerge highest grossing mid-range film today, surpassing *lifetime biz* of #TWMReturns... [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr. Total: ₹ 148.18 cr. India biz... #Uri is UNSTOPPABLE indeed... #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विक्की कौशल की उरी को हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे से टक्कर मिल रही है. मगर इस टक्कर का कोई नकारात्मक प्रभाव फिल्म की कमाई पर देखने को नहीं मिला है. तरण आदर्श ने तो ये भी कह दिया है कि फिल्म के लिए 200 करोड़ की राह भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.
View this post on Instagram
मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जबकी इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है. फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, रजित कपूर भी अहम किरदार में हैं. रजित कपूर ने फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले किया है.