विकी कौशल और मोहित रैना स्टारर फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 214 करोड़ 56 लाख रुपये हो चुका है. 11 जनवरी को हुई रिलीज के बाद यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 5वां हफ्ता है. फिल्म अब भी किसी मीडियम बजट मूवी जितना बिजनेस कर रही है. कहा जा सकता है कि इसे स्क्रीन्स पर अभी और किसी बड़ी फिल्म के नहीं होने का भी फायदा मिल रहा है.
फिल्म ने पांचवे हफ्ते के पहले शुक्रवार को 2 करोड़ 14 लाख रुपये का बिजनेस किया था और शनिवार को इसने 4 करोड़ 70 लाख रुपये कमाए थे. रविवार को फिल्म का बिजनेस 5 करोड़ 66 लाख रुपये रहा था और सोमवार को इसने कुल 1 करोड़ 66 लाख रुपये की कमाई की थी. अच्छी बात यह है कि फिल्म वीकेंड पर अब भी अच्छा खासा बिजनेस कर रही है. लो कॉम्पटीशन और कंटेंट दोनों का फायदा फिल्म को मिल रहा है.
View this post on Instagram
वैलेंटाइन डे तक कायम रहेगा जलवा
क्योंकि अभी अन्य किसी फिल्म से कोई कॉम्पटीशन नहीं मिल रहा है, इसका उरी को अच्छा फायदा मिल रहा है. देखा जाए तो इस महीने कोई भी ऐसी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो उरी को टिकट खड़की पर रोक सके. 14 फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज होने जा रही है. माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उरी और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी जैसी फिल्मों को रोक सकती है.
View this post on Instagram
वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म
फिल्म क्योंकि वास्तविक घटना पर आधारित है तो यह लोगों को भावनात्मक तौर पर खुद से जोड़ पा रही है. इसके अलावा फिल्म का कंटेंट और प्रजेंटेशन भी काफी दमदार है. कहा जा सकता है कि निर्देशन के मामले में आदित्य धर दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब रहे हैं और विकी कौशल के अलावा मोहित सूरी भी शानदार डेब्यू कर पाने में कामयाब रहे हैं.
मणिकर्णिका से थी दर्शकों को उम्मीद#UriTheSurgicalStrike is a one-horse race... Super-steady on [fifth] Mon... [Week 5] Fri 2.14 cr, Sat 4.70 cr, Sun 5.66 cr, Mon 1.66 cr. Total: ₹ 214.56 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2019
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से दर्शकों को खासी उम्मीदें थीं, लेकिन वक्त के साथ इसका कलेक्शन धीमा होता चला गया. फिलहाल आलम ये है कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए मशक्कत करती दिख रही है.