Yami Gautam felicitated by BSF officers विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को फैंस ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में रक्षामंत्री सीता रमण पहुंचीं थीं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. इस बीच खबर है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिल्म उरी में यामी गौतम की प्रस्तुति के लिए उन्हें अमृतसर में एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उधर, तीसरे हफ्ते में मंगलवार को फिल्म ने शानदार कमाई की.
फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने अमृतसर पहुंची थीं. सम्मान पर उन्होंने कहा, "बीएसएफ सबसे पहली पंक्ति है, जो दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करता है. मुझे इन्होंने सम्मान दिया, मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. जिन लोगों ने देश के लिए काम किया है, हमने उनसे भी मुलाकात की. उन्होंने भी हमारे काम की सराहना की." यामी ने कहा, "फिल्म के कलाकारों ने विशेष रूप से हमारे देश की सेवा करने वाले जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हम पर बहुत प्रशंसा और प्यार बरसाया है. वे सशस्त्र बल के उन लोगों से मिलकर बहुत खुश हुए हैं, जो हमारे समाज अविश्वसनीय भूमिका निभाते हैं."
The JOSH was unbeatable today at the Republic day celebrations at the Wagah Border, Attari. Thank you @BSF_India and everyone for such a surreal experience !! 💫😍 @vickykaushal09 @adityadharfilms @RSVPMovies @ pic.twitter.com/Sx9NajLW2c
— Yami Gautam (@yamigautam) January 26, 2019
#UriTheSurgicalStrike is invincible... Fantastic trending... [Third] Tue biz almost at par with [third] Mon, which is a rarity... [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr, Sun 9.20 cr, Mon 3.40 cr, Tue 3.32 cr. Total: ₹ 164.10 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
बॉक्स ऑफिस पर कायम है उरी का दबदबा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.40 करोड़, शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 9.20 करोड़, सोमवार 3.40 करोड़ और मंगलवार को 3.32 करोड़ की कमाई की. मंगलवार को मणिकर्णिका की कमाई (4.75 करोड़) कुछ ही ज्यादा है. उरी भारतीय बाजार में अब तक कुल 164.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द 200 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकती है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सच्ची घटना पर आधारित है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की. आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स तबाह किए. भारतीस सेना के ऑपरेशन पर बनी फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है.