scorecardresearch
 

KV Sammelan: जब मोहित रैना को घर तक छोड़ने जाते थे सेना के जवान

मोहित रैना फिल्म उरी का प्रमोशन करने आज तक के टीवी शो केवी सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई.

Advertisement
X
विकी कौशल
विकी कौशल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल, मोहित रैना और यामी गौतम अपनी फिल्म "उरी द सर्जिकल स्ट्राइक" का प्रमोशन करने आज तक के कार्यक्रम केवी सम्मेलन में पहुंचे. फिल्म में विकी कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं और मोहित रैना भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं. मोहित का किरदार सेना के एक जवान का है. मोहित ने कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर दर्शकों ने भारतीय सेना के सम्मान में खूब तालियां बजाईं.

मोहित ने बताया कि उनका बचपन कश्मीर में ही गुजरा है और उनके बचपन के दिनों में एेसा नहीं था कि स्कूल बस घर तक छोड़ कर जाया करती. मोहित ने बताया कि उस वक्त सेना के जवान सुरक्षा में तैनात रहा करते थे. जब स्कूल बस उन्हें घर के पास एक मुख्य सड़क तक छोड़ कर जाया करती थी तो कई बार सेना के जवान खुद उन्हें घर तक छोड़ जाते थे.

Advertisement

मोहित ने कहा कि क्योंकि आम तौर पर उन्हीं जवानों की ड्यूटी हुआ करती थी तो उनके साथ मोहित की दोस्ती हो गई थी. मोहित ने बताया कि वह उनके साथ खाना खाते थे और कई बार उनके साथ क्रिकेट खेलते थे. मोहित ने यह सब पुराने वक्त को याद करते हुए बताया कि सेना के जवान किस तरह वहां के लोगों का ख्याल रखते हैं.

फिल्म की बात करें तो यह साल 2016 में भारत के उरी बेस कैंप पर हुए हमले पर आधारित है जिसके जवाब में भारतीय सेना ने 10 दिन के भीतर एक सीक्रेट ऑपरेशन किया था और पाकिस्तानी के कई कैम्पों को नेस्तनाबूत कर दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने एक ही दिन के भीतर 8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

Advertisement
Advertisement