scorecardresearch
 

टिकट खिड़की पर जारी है URI का तूफ़ान, वीकेंड में मणिकर्णिका से निकली आगे

Advertisement
X
व‍िकी कौशल PHOTOS- Twitter
व‍िकी कौशल PHOTOS- Twitter

Advertisement

आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक टिकट खिड़की पर तूफ़ान मेल की तरह नॉन स्टॉप है. फिल्म की कमाई पांचवें हफ्ते भी शानदार है. कंगना रनौत की मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी की रिलीज के हफ्ते में उरी की कमाई कुछ कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अपने पांचवें हफ्ते तक उरी मणिकर्णिका को रोज कमाई के मामले में पछाड़ती जा रही है.

बॉक्स ऑफिस की लेटेस्ट वीकेंड रिपोर्ट में भी उरी की कमाई मणिकर्णिका से बहुत ज्यादा है. लेटेस्ट वीकेंड में मणिकर्णिका ने टिकट खिड़की पर जहां 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं उरी ने 12.37 करोड़ की कमाई के साथ बाजी मारी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ पांचवें हफ्ते भी उरी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. पांचवें हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 2.12 करोड़, शनिवार को 4.67 करोड़, रविवार को 5.58 करोड़, कमाए. इस तरह भारतीय बाजार में अब तक उरी की कमाई 212.78 करोड़ हो चुकी है.

Advertisement

View this post on Instagram

“When angels have fallen down, and the devil has had his day... you’ll find the gates of heaven, guarded by a single MAROON BERET!” 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो उरी ने पहले हफ्ते में 71.26 करोड़, दूसरे हफ्ते में 62.77 करोड़, तीसरे हफ्ते में 37.02 करोड़, चौथे हफ्ते में 29.36 करोड़, और पांचवें हफ्ते में 12.37 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ पांचवें हफ्ते में उरी ने एक और इतिहास रच दिया. उरी ने 29वें दिन 2.12 करोड़, 30वें दिन 4.67 करोड़ और 31वें दिन 5.58 करोड़ कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया. उरी से पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था. बताते चलें कि सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर बनी फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके साथ यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना भी अहम भूमिकाओं में हैं. 100 करोड़ के नजदीक पहुंची मणिकर्णिका उधर, तीसरे हफ्ते कंगना की मणिकर्णिका की कमाई ठीक-ठाक है. फिल्म धीरे-धीरे 100 करोड़ के नजदीक जाती नजर आ रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.25 करोड़, शनिवार को 2.65 करोड़, रविवार 3.25 करोड़ कमाई की. मणिकर्णिका अब तक भारतीय बाजार में 91.70 करोड़ कमा चुकी है. मणिकर्णिका ने पहले हफ्ते में 61.15 करोड़, दूसरे हफ्ते में 23.40 करोड़ और तीसरे हफ्ते में रविवार तक 7.15 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement