scorecardresearch
 

TV के सुपरस्टार हैं मोहित रैना, क्या URI से मिल पाएगा बड़ा मुकाम?

छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में काम कर चुके एक्टर मोहित रैना फिल्म उरी में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उनका आर्मी मैन का है.

Advertisement
X
मोहित रैना
मोहित रैना

Advertisement

छोटे पर्दे के बड़े स्टार मोहित रैना फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. सच्ची घटना पर बनी ये फिल्म ट्रेलर आने के बाद से ही लगातार चर्चा में है. फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में मोहित रैना का भी किरदार बड़ा बताया जा रहा है. वैसे मोहित इससे पहले भी कुछ फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं. लेकिन उरी के साथ यह पहला मौका है जब बड़े पैमाने पर उनकी चर्चा है.   

फिल्म के पोस्टर और प्रमोशन इवेंट में मोहित प्रमुखता से नजर आ रहे हैं. उनका लुक भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. बताने की जरूरत नहीं कि 'देवों के देव महादेव' और 'महाभारत' जैसे धारावाहिकों की वजह से मोहित की छोटे पर्दे के बड़े स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. अब बड़े परदे पर देखना दिलचस्प होगा कि वे यहां क्या कमाल कर पाते हैं.

Advertisement

वैसे मोहित से पहले ऐसे अभिनेताओं की एक लंबी लिस्ट है जिन्होंने टीवी से सिनेमा में आकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया. शाह रुख खान और सुशांत सिंह राजपूत भी टीवी के रास्ते ही सिनेमा में आए थे. 

1. कर चुके हैं ये किरदार

मोहित ने यूं तो छोटे पर्दे पर कई शोज किए हैं लेकिन उन्हें चर्चा मिली कलर्स के टीवी धारावाहिक 'देवों के देव महादेव से'. इस शो में उन्होंने भगवान शिव का किरदार निभाया था. यह धारावाहिक खूब पॉपुलर हुआ और मोहित देखते ही देखते लोगों के दिल में समा गए. साल 2005 में धारावाहिक मेहेर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित अंतरिक्ष, भाभी, चेहरा, गंगा की धीज, महाभारत और बंदिनी जैसे तमाम टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

View this post on Instagram

Aaj tak hamari सहनशीलता ko hamari कमज़ोरी samjha jaata tha, magar ab nahi. Ye naya हिंदुस्तान hai, ye हिंदुस्तान ghar mein घुसेगा bhi aur मारेगा bhi!! #URITrailer out now! (Link In Bio) @vickykaushal09 @yamigautam #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @rsvpmovies

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

2. मौनी रॉय की वजह से भी हुई चर्चा 

टीवी धारावाहिक देवों के देव महादेव में जहां मोहित भगवान शिव का किरदार निभाते थे वहीं मौनी रॉय सती का किरदार निभाया करती थीं. दोनों की जोड़ी पब्लिक में खूब पॉपुलर हुई. शो के बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आम होने लगी थीं. मोहित और मौनी के एक दूसरे को डेट करने की भी खबरें आईं. हालांकि वर्क फ्रंट में मौनी को सिनेमा में मोहित से पहले बड़ी एंट्री मिल गईं. वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आई थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Today I am not what i think i am , I am not what you think I am . I am what I think you think I am - Cooley

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

3. पहली बार पोस्टर में सोलो दिखे

मोहित उरी के पोस्टर में पहली बार अकेले नजर आए हैं. इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुए उनमें मोहित कहीं न कहीं पीछे थे, लेकिन उनका लुक अकेले नहीं दिखाया गया. फिल्म का पहले एक पोस्टर आया था जिसमें विक्की और मोहित हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे हवा में लटकते नजर आ रहे हैं. फिल्म में मोहित भारतीय सेना के जवान का किरदार निभा रहे हैं.

View this post on Instagram

In the early hours of 29th September 2016, Indian soldiers avenged those who were martyred in the URI attacks. This is their brave story. #URITeaser out today at 12 noon. @vickykaushal09 | @adityadharfilms | @yamigautam | #RonnieScrewvala | @rsvpmovies | #PareshRawal @kulharikirti

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

4. साबित होगा बड़ा ब्रेक थ्रू?

यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि क्या मोहित को इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर सक्सेस पाथ मिल जाएगा. मोहित इससे पहले साल 2008 में फिल्म डॉन मुत्थु स्वामी के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. हालांकि उस फिल्म ने ना तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई की और न ही मोहित के करियर को इससे कोई उड़ान मिली. इस वक्त मोहित पब्लिक के लिए एक जाना पहचाना चेहरा हैं और उनका काम उन्हें पर्दे पर कामयाबी की बुलेट ट्रेन पकड़ा सकता है.

Advertisement
Advertisement