scorecardresearch
 

URI: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

URI The Surgical Strike Box Office Collection day 1 यामी गौतम और विकी कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में भारतीय सेना की ओर से LoC के उस पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

Advertisement

विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शकों से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. साल 2016 में पाकिस्तान पर भारत द्वारा हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित ये फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म के ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडेल पर फिल्म के पहले दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. तरण के ट्वीट कर लिखा है- ''2019 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई कर ली है. रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है.''

अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 5-6 करोड़ का कलेक्शन करेगी. मगर फिल्म ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है. शनिवार और रविवार को अग फिल्म ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई कर ले जाती है तो इसे एक शानदार शुरुआत माना जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Our josh is high! How’s yours? March with us to a theatre near you. Book your #URITheSurgicalStrike tickets now! @yamigautam #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @RSVPMovies @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

फिल्म की कहानी की बात करें तो 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना की ओर से LoC के उस पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. विक्की और यामी गौतम के अलावा फिल्म में मोहित रैना, परेश रावल, कृति कुल्हारी भी शामिल हैं.

View this post on Instagram

“When angels have fallen down, and the devil has had his day... you’ll find the gates of heaven, guarded by a single MAROON BERET!” 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

बलिदान परम धर्मा । 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

उरी की कहानी आर्मी के जांबाज जवान विहान शेरगिल के इर्द गिर्द ही घूमती है जिसे विक्की कौशल ने प्ले किया है. आतंकी हमले के बाद जिस तरह से एक प्लानिंग के तहत सीमा पार जाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाए गए और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया उस पूरी प्रक्रिया को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है. फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल रजित कपूर ने प्ले किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement