आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा "उरी: दि सर्जिकल स्ट्राइक" 2019 की पहली हिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म अब दूसरे हफ्ते 100 करोड़ की ओर निकल चुकी है. पहले छह दिन में फिल्म की कमाई काफी शानदार रही. टिकट खिड़की पर सातवें दिन भी अच्छा कलेक्शन निकलने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सातवें दिन 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.
विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना के अभिनय से सजी फिल्म ने गुरुवार को 7.40 करोड़ का कलेक्शन निकाला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 11 जनवरी को रिलीज हुई मूवी ने शुक्रवार को 8.20 करोड़, शनिवार को 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़, बुधवार को 7.73 करोड़ और गुरुवार को 7.40 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 70.94 करोड़ हो चुकी है.
उरी अगर 100 करोड़ की कमाई करती है ऐसा करने वाली साल की पहली फिल्म होगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म की कमाई के मौजूदा ट्रेंड के आधार पर अनुमान लगाया है कि लाइफ टाइम कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा सकता है.
इस मामले में राजी, बधाई हो से आगे निकली उरी
उरी ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहले हफ्ते कमाई के मामले में उरी सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, स्त्री और बधाई हो से आगे निकल गई है. उरी ने एक हफ्ते में 70.94 करोड़ रुपये कमाए. जबकि इतने वक्त में SKTKS ने 45.94 करोड़, राजी ने 56.59 करोड़, स्त्री ने 60.39 करोड़ कमाए थे. गुरुवार को रिलीज हुई बधाई ने आठ दिन में 66.10 करोड़ रुपये कमाए थे. उरी के अलावा बाकी फ़िल्में 2018 में रिलीज हुई थीं.
#UriTheSurgicalStrike hits the jackpot... Collects higher than #SKTKS, #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo in Week 1...#SKTKS ₹ 45.94 cr#Raazi ₹ 56.59 cr#Stree ₹ 60.39 cr#BadhaaiHo ₹ 66.10 cr [8 days; released on Thu]#UriTheSurgicalStrike ₹ 70.94 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
फिल्म 29, 2016 में कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमलों के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है. बताते चलें कि आतंकी हमलों के बाद सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के शिविरों को नष्ट किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Humbled in the presence of Honourable PM @narendramodi ji 🇮🇳🙏
विक्की के नाम लगातार चार हिट
विक्की कौशल बॉलीवुड में एक सक्सेसफुल अभिनेता के तौर पर स्थापित हो रहे हैं. एक पर एक उनकी पिछली चार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं. इनमें पिछले साल रिलीज हुई राजी, मनमर्जियां और संजू शामिल है. उरी चौथी फिल्म है जो इसी साल रिलीज हुई है.
फिल्म को मिली सफलता पर विक्की कौशल ने एक बातचीत में कहा कि फिल्म की रिलीज तक पता नहीं था ये आइडिया काम करेगा या नहीं. लेकिन जो प्रतिक्रियाएं मिलीं वो बहुत बेहतरीन है. दर्शकों ने हमारी फिल्म को हाथोंहाथ लिया है.
टौरेंट पर URI डाउनलोड करेंगे तो विक्की-यामी से मिलेगा ये ज्ञान, वीडियो वायरल
बता दें कि उरी बॉक्स ऑफिस पर 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. उरी के साथ ही विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित थी. हालांकि अनुपम खेर, अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.