आदित्य धर के निर्देशन में सर्जिकल स्ट्राइक की सैक सच्ची कहानी को दिखाने वाले आर्मी मूवी एक पर एक नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. दूसरे हफ्ते में भी दर्शक उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. दूसरे हफ्ते में 12वें दिन भी मूवी ने अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी ने 12वें दिन यानी बुधवार को 6 करोड़ की कमाई के साथ राजी के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
उरी, विक्की कौशल की हिट फिल्म है. ये उनके करियर की पहली सोलो ब्लॉक बस्टर है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक उरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.70 करोड़, शनिवार को 13.35 करोड़, रविवार को 17.17 करोड़, सोमवार को 6.82 करोड़, मंगलवार को 6.30 करोड़ और बुधवार को 6 करोड़ की कमाई की. इस तरह मूवी ने कुल 128.59 करोड़ की कमाई की.
खतरे में फिल्मों का रिकॉर्डBecause in the end it’s your love that makes it all worth it. Thank You for embracing #URITheSurgicalStrike whole heartedly. 🤗🇮🇳🙏 pic.twitter.com/c2Wl0fKuZi
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 21, 2019
लाइफ टाइम कलेक्शन के लिहाज से उरी कई फिल्मों को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ चुकी है. 13वें दिन, कुल लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में उरी ने राजी को पछाड़ दिया है. राजी में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल नजर आए थे. अब उरी के सामने तीन और फिल्मों के रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं हैं. तरण आदर्श के मुताबिक आने वाले दिनों में ये टूट सकते हैं. उरी अपनी रिलीज के 14वें दिन स्त्री और तीसरे वीकेंड में बधाई हो को भी पछाड़ सकती है.
#UriTheSurgicalStrike crosses *lifetime biz* of #Raazi yesterday [Day 13], will cross #Stree today [Day 14] and #BadhaaiHo in Weekend 3... [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr, Wed 6 cr. Total: ₹ 128.59 cr. India biz... #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
बताते चलें कि उरी में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में हुई आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना के 19 जवानों की शहादत के बदले के रूप में दिखाया गया है.
How’s the Josh ? High Sir.
Simply loved #UriTheSurgicalStrike ! pic.twitter.com/L3V3sDM7m6
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 16, 2019