जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. हमले में 40 जवान शहीद हो चुके हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है. फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर ने पुलवामा में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'ये बहुत दुखद है. मुझे नहीं पता कि उरी के बाद यह और ज्यादा पर्सनल क्यों लगता है. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने भाइयों को खो दिया.'
उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन भयानक कृत्यों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई हो. भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए. इस भयानक और कायरतापूर्ण घटना के बाद, उन्हें सबकुछ खत्म करना चाहिए.'
उरी स्टार विक्की कौशल ने लिखा- ''आतंकी हमले के बारे में जानकर दुखी और सदमे में हूं. सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर आता है. जो जवान घायल हैं. कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हो.''
Deeply saddened and shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . My heart goes out to the families of the brave CRPF soldiers we lost today and praying for the speedy recovery of those injured. 🙏
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 14, 2019
This is the least we can do in our capacity to make the families of the brave feel we stand with them at this moment of grief. A small contribution can make a huge difference . Please donate generously 🕯 🕯 🕯 https://t.co/vwi3AbqbWp
— mohit raina (@mohituraina) February 15, 2019
Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019
Kranchi art council had invited. Shabana and me for a two day lit conference about Kaifi Azmi and his poetry . We have cancelled that . In 1965 during the indo Pak war Kaifi saheb had written a poem . “ AUR PHIR KRISHAN NE ARJUN SE KAHA “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 15, 2019
वहीं, मोहित रैना ने भी हमले को कायराना बताते हुए लिखा- "जो हुआ वो बहुत दुखद है. बेकसूूर जवान जो अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस कश्मीर जा रहे थे, उनके साथ ऐसा हादसा हुआ है. बहुत दुखद है. भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि."