scorecardresearch
 

उरी: शानदार है विक्की की परफॉर्मेंस, ऐसा है फैंस का रिएक्शन

Uri The Surgical Strike सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म उरी 11 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
X
उरी का पोस्टर
उरी का पोस्टर

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म उरी 11 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया रिएक्शन के आधार पर देखें तो कहा जा सकता है कि फिल्म दर्शकों के दिल जीत लेगी.

फिल्म में विक्की कौशल फिल्म में लीड रोल में हैं और मशहूर टीवी स्टार मोहित रैना भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के बारे में एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- मजा आ गया उरी देख कर. विक्की कौशल.. बाप रे क्या परफॉर्मेंस है. अद्भुद डायरेक्शन, वाओ सिनेमेटोग्राफी, इंटेंस बैकग्राउंड म्यूजिक, एक्शन सब परफेक्ट.

एक अन्य यूजर ने लिखा- उरी भारतीय जवानों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए वास्तविक ट्रिब्यूट है. एक लेडी फैन ने ट्विटर पर लिखा- जोशीला विक्की कौशल फिर कामयाब रहा. शानदार, ईमानदार और वास्तविक परफॉर्मेंस बहुत रिएलिस्टिक और मनोरंजक परफॉर्मेंस. इस तरह के तमाम ट्वीट सोशल मीडिया पर आ गए हैं जिन्हें देख कर लगता है कि फिल्म के बारे में पब्लिक का पहला रिएक्शन अच्छा जा रहा है.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो यह एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन आदित्य धार ने किया है और प्रोडक्शन किया है रॉनी स्क्रूवाला ने. फिल्म में म्यूजिक दिया है साश्वत सचदेव ने. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है. जहां तक बात स्टार कास्ट की है तो विक्की और मोहित रैना के लिए यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement