देशभक्ति पर बनी फिल्म उरी रिलीज हो गई है. इसमें विक्की कौशल पहली बार फौजी के रोल में हैं. उरी में 2016 में हुए पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है. फिल्म काफी समय से चर्चा में है. सिर्फ सिनेमा प्रेमी ही नहीं बल्कि राजनीति से जुड़े लोग भी फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आइये जानते हैं फिल्म को सेलिब्रिटी से कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं.
साल 2016 में पाकिस्तान पर भारत द्वारा हुई सर्जिकल स्ट्राइक से दुनियाभर में देश का नाम ऊंचा हुआ था. फिल्म के जरिए लोग देख पाएंगे कि देश के जांबाजों ने किस तरह से पाकिस्तानी सीमा पर ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. फिल्म को लेकर सेलेब्रिटीज के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने लिखा है कि उरी पिछले कुछ समय में देखी गई उनकी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. सभी की परफॉर्मेंस लाजवाब है. सारा श्रेय फिल्म के निर्देशक को जाता है. इंडियन आर्मी को मेरा सलाम.
#URI is one of the best films I’ve seen in recent times. So WELL MADE with good performances all round. It had me at d edge of my seat,Full credit goes to d director on this 1.A MUST WATCH film.Respect to our Indian Army🙏🏻@AdityaDharFilms @RSVPMovies @vickykaushal09 take a bow 👏🏼
— Pooja Hegde (@hegdepooja) January 10, 2019
Best wishes to my bro @vickykaushal09 and team #URI for the release today. How's the josh?!!!!?!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 11, 2019
Watched some interesting cinema last night - #Uri. The final chapter was the most reverting and exhilarating. Congratulations @RonnieScrewvala, @AdityaDharFilms, @vickykaushal09 and @yamigautam.
— goldie behl (@GOLDIEBEHL) January 10, 2019
Aaj tak hamari सहनशीलता ko hamari कमज़ोरी samjha jaata tha, magar ab nahi.
Ye naya हिंदुस्तान hai, ye हिंदुस्तान ghar mein घुसेगा bhi aur मारेगा bhi!! #URITrailer out now! https://t.co/MTJLIBiDMh@vickykaushal09 @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @RSVPMovies @adgpi pic.twitter.com/WusyCJKCnh
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) December 5, 2018
फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर ने ट्वीट कर लिखा- विक्की कौशल, आप वो टैलेंट हैं जो नई जनरेशन को रिप्रेजेंट करते हैं. इसे सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं.
क्या है कहानी-
उरी की कहानी आर्मी के जांबाज जवान विहान शेरगिल (विक्की कौशल) के इर्द गिर्द ही घूमती है. आतंकी हमले के बाद सीमा पार जाकर कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाने हैं और कैसे सर्जिकल स्ट्राइक करनी है, इसकी पूरी प्लानिंग विहान के जिम्मे है. विहान मिशन के लिए की जाने वाली प्लानिंग और फुल प्रूफ रणनीति के लिए फेमस हैं. सर्जिकल स्ट्राइक मिशन को पूरा करने के बाद विहान आर्मी लाइफ से रिटायर होना चाहता है क्योंकि उसकी मां को उसकी जरूरत है. तब पीएम मोदी के रोल में दिखे रजित कपूर ने विहान को याद दिलाया कि "देश भी तो हमारी मां है".
Happy and honoured to meet Honourable Prime Minister @narendramodi ji along with friends and colleagues 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/MR0H1azSmB
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 10, 2019
मूवी का सेकंड हाफ सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग और एक्शन पर फोकस करता है. उरी की कहानी और क्लाइमेक्स के बारे में दर्शक पूरी तरह वाकिफ है, बावजूद इसके सेना कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम देती है, इसे पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प है.Respect to the Indian Soldiers for silently protecting us.Thank-you #AdityaDhar @RonnieScrewvala
for #URITheSurgicalStrike Dearest @vickykaushal09 you r the talent that represents new age minds evoking a sense of patriotism. Watch it in cinemas. Feel #URI pic.twitter.com/NAP7sujRyJ
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) January 9, 2019