scorecardresearch
 

पर्दे पर विक्की कौशल की Uri, सेलेब्स ने बताया कैसी है फिल्म

Uri The Surgical Strike विक्की कौशल की फिल्म काफी समय से चर्चा में है. लोग देश को गौरवान्वित कर देने वाले क्षणों को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
X
उरी मूवी
उरी मूवी

Advertisement

देशभक्ति पर बनी फिल्म उरी रिलीज हो गई है. इसमें विक्की कौशल पहली बार फौजी के रोल में हैं. उरी में 2016 में हुए पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है. फिल्म काफी समय से चर्चा में है. सिर्फ सिनेमा प्रेमी ही नहीं बल्कि राजनीति से जुड़े लोग भी फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आइये जानते हैं फिल्म को सेलिब्रिटी से कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं.

साल 2016 में पाकिस्तान पर भारत द्वारा हुई सर्जिकल स्ट्राइक से दुनियाभर में देश का नाम ऊंचा हुआ था. फिल्म के जरिए लोग देख पाएंगे कि देश के जांबाजों ने किस तरह से पाकिस्तानी सीमा पर ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. फिल्म को लेकर सेलेब्रिटीज के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने लिखा है कि उरी पिछले कुछ समय में देखी गई उनकी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. सभी की परफॉर्मेंस लाजवाब है. सारा श्रेय फिल्म के निर्देशक को जाता है. इंडियन आर्मी को मेरा सलाम.

Advertisement

फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर ने ट्वीट कर लिखा-  विक्की कौशल, आप वो टैलेंट हैं जो नई जनरेशन को रिप्रेजेंट करते हैं. इसे सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं.

क्या है कहानी-

उरी की कहानी आर्मी के जांबाज जवान विहान शेरगिल (विक्की कौशल) के इर्द गिर्द ही घूमती है. आतंकी हमले के बाद सीमा पार जाकर कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाने हैं और कैसे सर्जिकल स्ट्राइक करनी है, इसकी पूरी प्लानिंग विहान के जिम्मे है. विहान मिशन के लिए की जाने वाली प्लानिंग और फुल प्रूफ रणनीति के लिए फेमस हैं. सर्जिकल स्ट्राइक मिशन को पूरा करने के बाद विहान आर्मी लाइफ से रिटायर होना चाहता है क्योंकि उसकी मां को उसकी जरूरत है. तब पीएम मोदी के रोल में दिखे रजित कपूर ने विहान को याद दिलाया कि "देश भी तो हमारी मां है".

मूवी का सेकंड हाफ सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग और एक्शन पर फोकस करता है. उरी की कहानी और क्लाइमेक्स के बारे में दर्शक पूरी तरह वाकिफ है, बावजूद इसके सेना कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम देती है, इसे पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प है.

Advertisement
Advertisement