scorecardresearch
 

9 दिन में उरी ने कमाए इतने, 10 दिन में सौ करोड़ कमाने की उम्मीद

Uri The Surgical Strike official box office collection Day 9 बॉक्स ऑफिस पर उरी की कमाई काफी शानदार रही है. एक हफ्ते में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है.

Advertisement
X
विक्की कौशल संग यामी गौतम
विक्की कौशल संग यामी गौतम

Advertisement

विक्की कौशल के अभिनय को वैसे तो हमेशा ही सराहा जाता है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. फिल्म के अब तक का कलेक्शन शानदार रहा है. 9 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. ये कन्फर्म माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ की कमाई आसानी से पार कर लेगी. फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा हुआ है. शुक्रवार को फिल्म ने 7.66 करोड़ कमाए थे, जबकी शनिवार को फिल्म ने 13.24 करोड़ की कमाई कर ली है. उरी ने 9 दिनों में कुल 91.84 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की कमाई में कंसिस्टेंसी साफ तौर पर देखी जा सकती है. तरण ने फिल्म के बेंचमार्क के बारे में बताया है कि- उरी ने 5 दिनों में 50 करोड़ की कमाई की थी, 8 दिनों में फिल्म ने 75 करोड़ के आंकड़े को पार किया और तरण ने इस बात का दावा भी किया कि फिल्म 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

Advertisement
तरण ने फिल्म द्वारा बनाया गया एक और रोचक रिकॉर्ड साझा किया है. तरण ने मीडियम बजट में बनी फिल्मों के बारे में बताया कि उरी ने सबसे कम दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उरी ने केवल 10 दिनों में ही ये कारनामा कर दिया है जबकी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को 100 करोड़ पार करने में 11 दिनों का समय लगा था. राज कुमार राव की स्त्री ने 16 दिनों में, राजी और बधाई हो ने 17 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सोनू की टीटू की स्वीटी ने 25 दिनों में ये कारनामा किया था.

View this post on Instagram

#URITheSurgicalStrike has been special for many reasons. The most special one being getting to meet, interact and share a laugh with the real heroes of our Country. Jai Hind. 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

पर्दे पर विक्की कौशल की Uri, सेलेब्स ने बताया कैसी है फिल्म

फिल्म की कहानी 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान के बॉर्डर पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. विक्की कौशल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा यामी गौतम, कीर्ति कुल्हाड़ी, परेश रावल, राकेश बेदी और रजित कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है.

Advertisement
Advertisement