विक्की कौशल के अभिनय को वैसे तो हमेशा ही सराहा जाता है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. फिल्म के अब तक का कलेक्शन शानदार रहा है. 9 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. ये कन्फर्म माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ की कमाई आसानी से पार कर लेगी. फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा हुआ है. शुक्रवार को फिल्म ने 7.66 करोड़ कमाए थे, जबकी शनिवार को फिल्म ने 13.24 करोड़ की कमाई कर ली है. उरी ने 9 दिनों में कुल 91.84 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की कमाई में कंसिस्टेंसी साफ तौर पर देखी जा सकती है. तरण ने फिल्म के बेंचमार्क के बारे में बताया है कि- उरी ने 5 दिनों में 50 करोड़ की कमाई की थी, 8 दिनों में फिल्म ने 75 करोड़ के आंकड़े को पार किया और तरण ने इस बात का दावा भी किया कि फिल्म 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
#UriTheSurgicalStrike continues to make big noise at the BO... Should cross ₹ 💯 cr mark today [Day 10]... Second Sat is higher than first Sat [₹ 12.43 cr] and almost double of second Fri... [Week 2] Fri 7.66 cr, Sat 13.24 cr. Total: ₹ 91.84 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2019
तरण ने फिल्म द्वारा बनाया गया एक और रोचक रिकॉर्ड साझा किया है. तरण ने मीडियम बजट में बनी फिल्मों के बारे में बताया कि उरी ने सबसे कम दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उरी ने केवल 10 दिनों में ही ये कारनामा कर दिया है जबकी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को 100 करोड़ पार करने में 11 दिनों का समय लगा था. राज कुमार राव की स्त्री ने 16 दिनों में, राजी और बधाई हो ने 17 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सोनू की टीटू की स्वीटी ने 25 दिनों में ये कारनामा किया था.#UriTheSurgicalStrike benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 8
₹ 100 cr: Day 10#Uri is not just the first ₹ 💯 cr film of 2019 [#Hindi language], but also the first BLOCKBUSTER of 2019... #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2019
Days taken to reach ₹ 💯 cr by medium-budget films...#UriTheSurgicalStrike: Day 10#TWMReturns: Day 11#Stree: Day 16#Raazi: Day 17#BadhaaiHo: Day 17#SKTKS: Day 25
Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2019
View this post on Instagram
पर्दे पर विक्की कौशल की Uri, सेलेब्स ने बताया कैसी है फिल्म
फिल्म की कहानी 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान के बॉर्डर पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. विक्की कौशल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा यामी गौतम, कीर्ति कुल्हाड़ी, परेश रावल, राकेश बेदी और रजित कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है.