विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना अभिनीत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने भारतीय बाजार में कुल 167.48 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं ओवरसीज फिल्म 29 जनवरी तक 34.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है. उरी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, जिस तरह फिल्म कमाई कर रही है, उस हिसाब से तीसरे हफ्ते में आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. मूवी ने शुक्रवार को 4.40 करोड़, शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 9.20 करोड़ की कमाई की. वहीं सोमवार 3.40 करोड़ और मंगलवार को 3.32 करोड़ कमाए. अब बुधवार को फिल्म ने 3.33 करोड़ का बिजनेस किया है. मूवी कंगना की मणिकर्णिका को कड़ी टक्कर दे रही हैं. मणिकर्णिका 4.50 करोड़ की कमाई की है.
#UriTheSurgicalStrike continues its winning streak... Remarkable biz on weekdays increases its chances of hitting ₹ 200 cr... [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr, Sun 9.20 cr, Mon 3.43 cr, Tue 3.34 cr, Wed 3.33 cr. Total: ₹ 167.48 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2019
#UriTheSurgicalStrike is a global hit... Nears $ 5 mn mark #Overseas... Till 29 Jan 2019: $ 4,861,562 [₹ 34.63 cr]... Breakup:
USA+Canada: $ 2.744 mn
UAE+GCC: $ 1.070 mn
Australia: $ 526k
UK: $ 202k
Singapore: $ 171k
NZ: $ 89k
South+East Africa: $ 37k
Fiji: $ 12k
Poland: $ 10k
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
View this post on Instagram
यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
View this post on Instagram
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म उरी को टैक्स फ्री कर दिया है. कुंभ क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने स्टेट जीएसटी को हटाने की घोषणा की. बता दें कि उरी का निर्देशन आदित्य धर ने किया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म उरी एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की थी.