साल 2018 विक्की कौशल के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. फिल्म 'संजू' में कमली के किरदार से उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया. मनमर्जियां में भी उनके डिफरेंट किरदार की तारीफ़ हुई. अब 2019 में विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
पिंकविला के मुताबिक, विक्की ने कहा है कि जिस बेंचमार्क के लिए हर फिल्म मर रही है, उरी ने वो बेंचमार्क पार कर लिया है. फैंस हमें कई सीन्स पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई वीडियो भी भेज रहे हैं. इन वीडियोज में बड़ी संख्या में फैंस उत्साह से चिल्ला रहे हैं "How's The Josh."? जबकि कुछ लोग कह रहे हैं 'हाय सर'. एक्टर ने कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किए हैं.
विक्की ने यह भी बताया, जब लोग मुझे घूमते और ड्राइव करते देखते हैं तो भी यही कहते हैं "How's The Josh."? मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगता है कि मैं फैंस तक पहुंचने में कामयाब रहा.' बता दें कि पीएम नरेंद्री मोदी ने भी मुंबई में एक कार्यक्रम में इस डायलॉग को दोहराया था. इंडियन सिनेमा के नेशनल म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को संबोधित करते हुए कहा था,"How's The Josh."
View this post on Instagram
From us to you. Releasing tomorrow! #URITheSurgicalStrike #11thJan2019 “HOW’S THE JOSH!?” 🇮🇳❤️🙏
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म सोमवार तक भारतीय बाजार में 115.87 करोड़ कमा चुकी है. कमाई की रफ्तार को देखते हुए माना जा सकता है कि मूवी दूसरे हफ्ते में 150 कोरड़ कमा सकती है.