90 के दशक में उर्मिला मातोंडकर ने कई आइटम नम्बर पर धमाकेदार डांस किया था. लम्बे अरसे बाद फिर से वो अपनी डांसिंग से सबको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. वो ब्लैकमेल फिल्म के गाने 'बेवफा ब्यूटी' पर डांस करती नजर आएंगी.
इतने लंबे गैप के बाद अपनी वापसी और पर्सनल लाइफ के बारे में उन्होंने लीडिंग डेली से बातें की. इस दौरान उनसे ये पूछे जाने पर की इतने लंबे वक्त तक फिल्मों से दूरी क्यों बनाई, उर्मिला ने कहा कि उनके पास कोई दिलचस्प काम नहीं था.
करियर में किस चीज के लिए उर्मिला को चुकानी पड़ी कीमत? खुद बताया
उन्होंने कहा कि मैंने बहुत कम वक्त में काफी अलग-अलग तरह के काम किए हैं. इस बीच मुछे कोई ऐसा काम नहीं मिला जिसके लिए अंदर से मेरे मन में उसे करने की इच्छा जागे. इसके अलावा गुजरते वक्त के साथ आपकी प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं.
अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने निजी जीवन को अपने तक ही रखती हूं और इसके बारे में पब्लिकली ज्यादा बातें नहीं करती. शादी की बात इस लिए शेयर की थी ये उनके जीवन का अहम हिस्सा है और उनके फैंस भी इस बारे में उत्सुक रहते हैं.
'बेवफा ब्यूटी' बनकर सालों बाद स्क्रीन पर लौटीं उर्मिला मातोंडकर
'बेवफा ब्यूटी' गाना पवनी पांडे ने गाया है. इस गाने का म्यूजिक मशहूर म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी ने दिया है.