scorecardresearch
 

उर्मिला ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - मज़ाक है मोदी की बायोपिक

उर्मिला ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी.'

Advertisement
X
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर

Advertisement

उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. मुंबई मराठी पत्रकार संघ से बातचीत के दौरान मातोंडकर ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.’

अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी.'  विवेक ओबेरॉय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी.

Advertisement

View this post on Instagram

Forward for progress. Forward for a Better India. Thank you all for believing in me and participating in my rally from Poisar to Borivali W. Jai Hind 🇮🇳🙏 #AapliMumbaichiMulagi

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on

View this post on Instagram

Talking and listening to the pleas and hues of the working people amidst the hustle and bustle at Dahisar West on a workday morning. I vow to work with you and for you! #AapliMumbaichiMulagi 🙏😇

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on

View this post on Instagram

United for a better India!!! #AapliMumbaichiMulagi

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on

मातोंडकर ने कहा, ‘इससे बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया.’ अभिनेत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन करती हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत स्तर पर मैं मराठी मुद्दे का पूर्ण समर्थन करती हूं और हमेशा करूंगी. मेरा समर्थन करने के लिए मैं राज ठाकरे को धन्यवाद देती हूं.’ मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है.

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा की ओर से मनोज कुमार जय प्रकाश सिंह मैदान में हैं. गोपाल शेट्टी साल 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय निरुपम को हराकर सांसद बने थे.

Advertisement
Advertisement