scorecardresearch
 

नच बलिए सीजन 9 के लिए उर्वशी ने छोड़ा द्रौपदी का रोल, बताई वजह

उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए सीजन 9 की वजह से चर्चा में हैं. इसकी एक वजह तो फैंस का उर्वशी को पर्दे पर देखना और दूसरा उर्वशी के 4 साल तक अर्जुन सचदेव संग सीक्रेट रिलेशन में रहने का राज पहली बार खुलना है. मगर उर्वशी ने नच बलिए 9 के लिए एक बड़ा मौका गंवाया भी है.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए सीजन 9 की वजह से चर्चा में हैं. इसकी एक वजह तो फैंस का उर्वशी को पर्दे पर देखना और दूसरा उर्वशी के 4 साल तक अर्जुन सचदेव संग सीक्रेट रिलेशन में रहने का राज पहली बार खुलना है. मगर उर्वशी ने नच बलिए 9 के लिए एक बड़ा मौका गंवाया भी है.

उर्वशी नच बलिए 9 में आने से पहले महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभा रही थीं. इस प्ले में द्रौपदी का रोल निभा रही थीं. इसे मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर ने डायरेक्ट किया है. लेकिन नच बलिए 9 की वजह से उर्वशी ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है.

नच बलिए 9 कंटेस्टेंट उर्वशी का कहना है कि हां, मैंने वो प्रोजेक्ट छोड़ दिया है. मेरे नच बलिए 9 में कमिटमेंट की वजह से मुझे प्रोजेक्ट को छोड़ना पड़ा है. वैसे प्ले हमेशा वीकेंड में होता है, यही वक्त मेरे नच बलिए 9 शूट का भी है, दोनों के टाइम में क्लैश होने की वजह से मुझे छोड़ना पड़ा. ये फैसला मेकर्स और मैंने मिलकर लिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

The man who knows exactly how to get me looking FABBBB @iamkenferns thank u for this Gorgeous gorgeous outfit .. can’t wait for whatsbin store next 😍 : : And oye send me the pics too 😜😜🤣 #myno1photographer : : #fierce #but #nice #fire #and #ice #nachbaliye9 #starplus #comingsoon #thisisme #urvashidholakia9 #comedancewithme #urvashi #ladyinred #💋 : : Posted @withrepost • @iamkenferns Expressing the #FIRE 🔥🔥🔥🔥 within as @urvashidholakia9 is ready to take on to the stage .. Stay tuned .. #NachBaliye9 @starplus #kenferns #urvashidholakia Conceptual & thematic designs for the upcoming season for #nachbaliye .. This furious gown has 125 meters of flaming fabrics, making it exceptionally heavy and definitely impactful.. #comingsoon #costumedesign - @iamkenferns #visonary & inception - @star.aniljha

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

View this post on Instagram

COMING SOON 💫❤️ EXCITED ?????#NachBaliye9 #comedancewithme #urvashi #urvashidholakia9 : : Posted @withrepost • @starplus #NachBaliye9, Coming Soon with someone you know! @urvashidholakia9 @beingsalmankhan

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

बता दें कि नच बलिए के प्रीमियर एपिसोड में कसौटी जिंदगी फेम उर्वशी ने बताया था कि वो 4 साल तक अनुज के साथ रिलेशनशिप में थीं. अनुज ने भी बताया था कि उर्वशी की कौन सी बात से वो उनकी ओर अट्रैक्ट हुए थे. अनुज ने बताया था कि उर्वशी बहुत बोल्ड और मैच्योर हैं.

Advertisement

नच बलिए में उर्वशी और अनुज पहली बार साथ दिख रहे हैं. नच बलिए में एक्स लवर्स उर्वशी और अनुज की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी दर्शकों के लिए ये देखना बाकी है.

Advertisement
Advertisement