उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए सीजन 9 की वजह से चर्चा में हैं. इसकी एक वजह तो फैंस का उर्वशी को पर्दे पर देखना और दूसरा उर्वशी के 4 साल तक अर्जुन सचदेव संग सीक्रेट रिलेशन में रहने का राज पहली बार खुलना है. मगर उर्वशी ने नच बलिए 9 के लिए एक बड़ा मौका गंवाया भी है.
उर्वशी नच बलिए 9 में आने से पहले महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभा रही थीं. इस प्ले में द्रौपदी का रोल निभा रही थीं. इसे मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर ने डायरेक्ट किया है. लेकिन नच बलिए 9 की वजह से उर्वशी ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है.
नच बलिए 9 कंटेस्टेंट उर्वशी का कहना है कि हां, मैंने वो प्रोजेक्ट छोड़ दिया है. मेरे नच बलिए 9 में कमिटमेंट की वजह से मुझे प्रोजेक्ट को छोड़ना पड़ा है. वैसे प्ले हमेशा वीकेंड में होता है, यही वक्त मेरे नच बलिए 9 शूट का भी है, दोनों के टाइम में क्लैश होने की वजह से मुझे छोड़ना पड़ा. ये फैसला मेकर्स और मैंने मिलकर लिया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि नच बलिए के प्रीमियर एपिसोड में कसौटी जिंदगी फेम उर्वशी ने बताया था कि वो 4 साल तक अनुज के साथ रिलेशनशिप में थीं. अनुज ने भी बताया था कि उर्वशी की कौन सी बात से वो उनकी ओर अट्रैक्ट हुए थे. अनुज ने बताया था कि उर्वशी बहुत बोल्ड और मैच्योर हैं.
नच बलिए में उर्वशी और अनुज पहली बार साथ दिख रहे हैं. नच बलिए में एक्स लवर्स उर्वशी और अनुज की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी दर्शकों के लिए ये देखना बाकी है.