scorecardresearch
 

'सनम रे' में कनाडा की ठंड में उर्वशी रौतेला का हॉट अंदाज

फिल्म 'सनम रे' वैलेंटाइंस डे वाले हफ्ते में रिलीज होने जा रहा है. जल्द ही इस रोमांटिक फिल्म का नया गाना 'हुआ है आज पहली बार' रिलीज होगा. इस गाने कोकनाडा के अलबर्टा की पहाड़ियों में फिल्माया गया है.

Advertisement
X
पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला
पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला

दिव्या खोसला कुमार की अगली फिल्म 'सनम रे' वैलेंटाइंस डे वाले हफ्ते में रिलीज हो रही है. इस रोमांटिक फिल्म के गाने 'हुआ है आज पहली बार' को कनाडा के अलबर्टा की पहाड़ियों में फिल्माया गया है. बेशक यह गाना देखने वालों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने का ही काम करेगा.

इस गाने में पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला के बीच हॉट कैमिस्ट्री नजर आएगी. इस गाने में उर्वशी ने गुलाबी रंग की बिकिनी पहन रखी है. इस पर दिव्या कहती हैं, 'सनम रे' के सारे गाने मैंने ही डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किए हैं. हर गाने को दूसरे से अलग करने की कोशिश की है. इस गाने को जब शूट किया गया तो वहां जमाने वाली ठंड थी और उर्वशी को बिकिनी पहननी थी और पुलकित को स्लीववेस कपड़े. दोनों ही ने बेहतरीन काम किया.'

Advertisement
Advertisement