scorecardresearch
 

उर्वशी ने लंदन में नहीं मनाया बर्थडे, पुलकित सम्राट हैं वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म पागलपन्ती की शूटिंग कर रही थीं जिसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 25वां जन्मदिन मनाया. उनका ये बर्थडे उनके लिए कई मायनों में खास रहा जिनमें से एक वजह यह भी थी कि उन्हें जस्टिन बीबर के साथ अपना फैन मोमेंट जीने का मौका मिला. उर्वशी ने इंटरनेशनल पॉप आइकन जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली रोडे के साथ सेल्फी ली. हालांकि फिल्म पागलपन्ती के सेट पर उनकी ये खुशी कुछ ज्यादा देर नहीं चली.

अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म पागलपन्ती की शूटिंग खत्म करने के बाद टीम ने एक छोटी सी केक कटिंग सेरिमनी करने का फैसला किया. बज्मी टीम इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड थी. माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की गईं.

Advertisement

हालांकि उर्वशी के को-स्टार पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस जश्न का हिस्सा नहीं बने. दोनों ने केक कटिंग सेरिमनी का हिस्सा बनने के बजाए लंदन की सड़कों पर मस्ती करने का फैसला किया. कुछ ही देर में इस केक कटिंग सेरेमनी का प्लान रद्द कर दिया गया. अब सवाल ये उठता है कि पुलकित ने उर्वशी के बर्थडे के जश्न का हिस्सा बनने से क्यों इनकार कर दिया?

View this post on Instagram

#Repost instantbollywood with @get_repost・・・ @urvashirautela has been roped in for @thejohnabraham 100cr starrer Pagalpanti directed by Aneez Bazmee. . . #bollywoodactress #bollywooddiva #bollywoodlifestyle #bollywoodceleb #celebrity #hot #stunning #gorgeous #beautiful #urvashirautela #teamurvashi #urvashirautelaofficialapp #urvashifanpage #urvashirautelaforever #urvashifanhub #urvashians #urvashirautela #johnabraham #pagalpanti

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

View this post on Instagram

#HappyHugDay 💚💚💚💚💚

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

View this post on Instagram

#HamaanxUrvashi #Globalbrandambassdor #UrvashiRautelaforHamaanworld @hamaan_world

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

View this post on Instagram

my #10yearschallenge..... well almost 🤣😂

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

बता दें कि इससे पहले पुलकित को उर्वशी के चलते 2 बार निराश होना पड़ा था. पहला मामला फिल्म सनम रे की शूटिंग के दौरान का था. दूसरा मामला 2 साल पहले का था जब ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि उर्वशी पुलकित के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि इस बारे में पुष्टि किए जाने पर पुलकित ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह मनगढंत करार दे दिया.

Advertisement
Advertisement