बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 25वां जन्मदिन मनाया. उनका ये बर्थडे उनके लिए कई मायनों में खास रहा जिनमें से एक वजह यह भी थी कि उन्हें जस्टिन बीबर के साथ अपना फैन मोमेंट जीने का मौका मिला. उर्वशी ने इंटरनेशनल पॉप आइकन जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली रोडे के साथ सेल्फी ली. हालांकि फिल्म पागलपन्ती के सेट पर उनकी ये खुशी कुछ ज्यादा देर नहीं चली.
अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म पागलपन्ती की शूटिंग खत्म करने के बाद टीम ने एक छोटी सी केक कटिंग सेरिमनी करने का फैसला किया. बज्मी टीम इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड थी. माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की गईं.
हालांकि उर्वशी के को-स्टार पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस जश्न का हिस्सा नहीं बने. दोनों ने केक कटिंग सेरिमनी का हिस्सा बनने के बजाए लंदन की सड़कों पर मस्ती करने का फैसला किया. कुछ ही देर में इस केक कटिंग सेरेमनी का प्लान रद्द कर दिया गया. अब सवाल ये उठता है कि पुलकित ने उर्वशी के बर्थडे के जश्न का हिस्सा बनने से क्यों इनकार कर दिया?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#HamaanxUrvashi #Globalbrandambassdor #UrvashiRautelaforHamaanworld @hamaan_world
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले पुलकित को उर्वशी के चलते 2 बार निराश होना पड़ा था. पहला मामला फिल्म सनम रे की शूटिंग के दौरान का था. दूसरा मामला 2 साल पहले का था जब ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि उर्वशी पुलकित के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि इस बारे में पुष्टि किए जाने पर पुलकित ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह मनगढंत करार दे दिया.