scorecardresearch
 

FilmWrap: उर्वशी रौतेला ने डोनेट किए 5 करोड़, नेहा कक्कड़ का गाना रिलीज

लॉकडाउन के दौरान भले ही फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई हो लेकिन सेलेब्स लगातार कुछ ना कुछ कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे लगातार फैन्स के टच में हैं. तो चलिए जानते हैं कि आज दिन भर मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान भले ही फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई हो लेकिन सेलेब्स लगातार कुछ ना कुछ कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे लगातार फैन्स के टच में हैं. तो चलिए जानते हैं कि आज दिन भर मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उर्वशी रौतेला ने डोनेट किए पांच करोड़

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में कई बॉलीवुड स्टार्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे तमाम सेलेब्स ने अपने-अपने स्तर पर डोनेट किया है और इस वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश की है. हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी पांच करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. उर्वशी ने ये भी कहा कि हमें इस लड़ाई में साथ चलने की जरूरत है और कोई भी दान छोटा नहीं होता.

Advertisement

क्राइम पैट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. क्राइम पैट्रोल फेम एक्टर शफीक अंसारी का 10 मई 2020 को निधन हो गया है. शफीक कई सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. लेकिन अंत में वे कैंसर से लड़ाई हार बैठे. रविवार को मुंबई में उनका निधन हुआ. शफीक के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी शफीक के निधन पर दुख जताया है.

2 महीने बाद पहली बार घर से बाहर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, मास्क पहने शेयर की फोटो

कोरोना वायरस से बचने के लिए हर जगह लॉकडाउन चल रहा है. सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस वायरस को लेकर खुद तो काफी सचेत हैं ही इसी के साथ वे लोगों को भी इस वायरस के प्रति अवेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में घर से बाहर कदम रखा. वे पूरे 2 महीने बाद घर से बाहर निकली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने मास्क पहनना नहीं भूला. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement

लॉकडाउन: नागिन फेम सायंतनी को सता रही घर-कार की EMI, शादी पर दिया ये जवाब

नागिन 4 में मान्यता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष और उनके बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी ने साल 2020 के एंडिंग तक शादी करने का प्लान बनाया था. लेकिन लगता है कि कोरोना वायरस के चलते इस साल इनकी शादी पर ब्रेक लग सकता है. आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने ना सिर्फ अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बताया बल्कि ये भी बताया कि इस लॉकडाउन ने उन्हें घर पर रहना सीखा दिया.

नेहा कक्कड़ का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

नेहा कक्कड़ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है. एक बार फिर नेहा अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए हाजिर हैं. इस बार नेहा कक्कड़ रोमांटिक सॉन्ग लेकर आई हैं. गाने के बोल हैं भीगी-भीगी. इस गाने में नेहा ककक्ड़ के भाई टोनी कक्कड़ भी हैं. गाना 11 मई को रिलीज हुआ. रिलीज के बाद से ही गाना ट्रेंड में बना हुआ है. गाने को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement