एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि कोई उनके नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर मुंबई के होटल में रूम बुकिंग कर रहा था.
स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी के नाम पर रूम बुक कराने वाली महिला का पता चल गया है. महिला को जब बांद्रा पुलिस ने तलब किया तो पता चला कि महिला को एक्ट्रेस का आधार कार्ड ऑटोरिक्शा में मिला था. महिला के मुताबिक होटल बुक कराने के पीछे उसकी फाइव स्टार होटल में आराम करने की मंशा थी. मुंबई मिरर के मुताबिक उर्वशी के नाम पर रूम बुक कराने वाली महिला एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिली जान से मारने की धमकी, क्या है वजह...?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने उर्वशी का आधार कार्ड मिलने पर 27 मार्च को ऑनलाइन रूम बुक किया. होटल के कमरे में दो घंटे तक आराम किया. लेकिन जब उसे ये खबर हुई कि एक्ट्रेस होटल में आ रही हैं तो इमरजेंसी का बहाना बनाकर वहां से निकल पड़ी. वहीं उर्वशी ने बताया था कि वो किसी इवेंट के लिए उस होटल में पहुंची थीं. तभी होटल के स्टाफ ने उन्हें बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक रूम उनके नाम पर बुक है. अपनी शिकायत ने उन्होंने बताया, कोई मेरे आधार कार्ड पर लिखे नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहा है. मेरे नाम पर होटल में रूम बुक किया गया. हालांकि ये आधार नंबर मेरा नहीं है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म हेट स्टोरी-4 रिलीज हुई है. मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.