scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला ने किया मुश्किल हैंड पुशअप, वायरल हुआ वीडियो

उर्वशी ने हैंड पुशअप करते हुए वीडियो शेयर किया. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की फिट अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं. फिट रहने के लिए वो काफी मशक्कत भी करती हैं. हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिला जब उन्होंने हैंड पुशअप करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया. उर्वशी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में उर्वशी सिर के बल खड़ी होकर हैंड पुशअप्स करती नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने इंडोलैंड फिटनेस फेस्ट का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें अपना फिटनेस आइकन बनाया है.

बता दें कि यह वीडियो ''इंडोलैंड फिटनेस फेस्ट'' के दौरान ही शूट किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ और स्टंट भी किए हैं जो इंस्टाग्राम पेज पर देखे जा सकते हैं.

एयरपोर्ट पर दिखा उर्वशी का अजीबो-गरीब फैशन, पहचानना मुश्क‍िल

Advertisement

100 nonstop #handstand #pushups (link in bio). Thank you #IndolandFitnessFest #ManphoConventionCentre for having me as your #YouthFitnessIcon 🙏🏻 @officialslystallone love u

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

उर्वशी रौतेला फिटनेस फ्रीक हैं और खुद की फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं. इसके अलावा वो दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिली जान से मारने की धमकी, क्या है वजह...?

उर्वशी के वीडियो को कुछ ही समय के अंदर तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement