scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला का वैलेंटाइन वीडियो वायरल, देखकर फैन्स बोले- चढ़ा रखी है क्या?

ढेरों लोगों ने कहा है कि उर्वशी रौतेला ने नशे में ये वीडियो रिकॉर्ड किया है. उनकी आंखें हल्की लाल और चढ़ी हुई लग भी रही हैं.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

Advertisement

वैलेंटाइन वीक के दौरान पोस्ट किया गया उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ये बताती नजर आ रही हैं कि दिल्ली की लड़कियां वैलेंटाइन वीक में कैसे रिएक्ट करती हैं. वीडियो में उर्वशी किसी लवर गर्ल की तरह एक्ट कर रही हैं. ये वीडियो काफी फनी है और इसके कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा- इस वैलेंटाइन वीक दिल्ली की लड़कियां कुछ ऐसे एक्ट करेंगी. आप बोलो आई लव यू बस एक बार बोल दो.

इस फनी वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं. तकरीबन 20 लाख बार देखे जा चुके इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने उर्वशी पर नशे में ये वीडियो बनाने का इशारा करते हुए लिखा- कौन सा ब्रांड था? एक अन्य यूजर ने लिखा- आज तो चढ़ा रखी है फुल. दूसरे ने लिखा- इस वैलेंटाइन डे भी सिंगल रह गईं.

Advertisement

View this post on Instagram

This Valentine Week Delhi girls be like: Aap bolo I LOVE YOU bas ek baar bol do 🤣😂 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #Valentineweek #Delhigirls

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

ढेरों लोगों ने कहा है कि उर्वशी रौतेला ने नशे में ये वीडियो रिकॉर्ड किया है. उनकी आंखें हल्की लाल और चढ़ी हुई लग भी रही हैं. अब क्या ये वीडियो उन्होंने वाकई नशे में रिकॉर्ड किया है या फिर होश में ये तो कहना मुश्किल है लेकिन हां एक बात साफ तौर पर कही जा सकती है और वो ये कि वीडियो मजेदार है और इसे फैन्स खूब मजे लेकर देख रहे हैं. वायरल हो चुके इस वीडियो के अलावा अगर उर्वशी वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों बड़े पर्दे पर कम ही नजर आ रही हैं.

पंजाब के मंत्री का फरमान, 'ड्रग्स प्रमोट करने वाले गानों पर लगेगा बैन'

अपनी ही तस्वीर देख क्यों बोलीं अनुष्का शर्मा, 'वाह क्या फोटो है'

2020 में नहीं मिली कोई फिल्म?

Advertisement

साल 2019 में उर्वशी फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इससे पहले साल 2018 में उर्वशी फिल्म हेट स्टोरी 4 के चलते चर्चा में रही थीं. 2020 के लिए अभी उनके किसी नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement