उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी ड्रेस के कारण ट्रोल हो गई हैं. हाल ही में वे अमेरिकी मॉडल कायली जेनर की ड्रेस की फेम कॉपी पहने नजर आईं. इस कारण उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसका सबूत भी दिया गया कि उर्वशी ने ये ड्रेस डिजाइन कहां से कॉपी किया है.
दोनों ड्रेस की तुलना करती हुई जो पोस्ट की गई है उसमें लिखा गया है कि किस जेनर क्या कहेंगी. वे कायली की मां हैं. बताया गया है कि काइली ने ये ड्रेस अपने बर्थडे पर पहनी थी. पिछले दिनों भी उर्वशी को उनकी ड्रेस के कारण ट्रोल किया गया था. इस दौरान अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पहली नजर में उर्वशी और कायली की ड्रेस एक जैसी नजर आती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि इसमें अंतर है. ये कायली की ड्रेस की फेक कॉपी नजर आती है. इससे पहले उर्वशी ने Elie Saab dress की कॉपी पहनी थी.
बता दें कि उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी के फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. उर्वशी, ऋतिक रोशन संग फिल्म काबिल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उर्वशी का आइटम नंबर खूब पसंद किया गया था. अब जॉन अब्राहम संग उर्वशी का नया प्रोजेक्ट एक्ट्रेस के लिए बड़ा अचीवमेंट है.
उर्वशी जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी. उर्वशी ने शूटिंग सेट की खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में उर्वशी के साथ जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. उर्वशी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, पागलपंती. उर्वशी का फिल्म में क्या रोल होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.