scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला को मिली जॉन अब्राहम की पागलपंती, शेयर की खास तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. वो जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी. उर्वशी ने शूट‍िंग सेट की खास तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है.

Advertisement
X
जॉन संग उर्वशी रौतेला PHOTO: इंस्टाग्राम
जॉन संग उर्वशी रौतेला PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. वो जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी. उर्वशी ने शूट‍िंग सेट की खास तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. इस तस्वीर में उर्वशी के साथ जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. उर्वशी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, पागलपंती.

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी के फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब पसंद किए जाते हैं. उर्वशी ऋत‍िक रोशन संग फिल्म काब‍िल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उर्वशी का आइटम नंबर खूब पसंद किया गया था. अब जॉन अब्राहम संग उर्वशी का नया प्रोजेक्ट एक्ट्रेस के लिए बड़ा अचीवमेंट है. उर्वशी का फिल्म में क्या रोल होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Pagalpanti 🎥 📸 🙏🏻

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

View this post on Instagram

Tag ur 5 Valentines ♥️ At the #FilmfareGlamourandStyleAwards #2019 💎🏆 #HappyValentinesDay Thank you @filmfare @jiteshpillaai 🥰 @officialswapnilshinde x @anmoljewellers x @efcollection x @ferragamo x @hsternofficial x @sveltemetals

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

View this post on Instagram

Thank you so much for all the love ❄️❄️ Happy Chocolate 🍫 day to all my loved ones 🌬💨 @kalkifashion ❄️❄️

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

फिल्म पागलपंती का निर्देशन अनीज बज्मी निर्देशित कर रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म की शूटिंग इस महीने 17 फरवरी से शुरू होने वाली है. यह फिल्म मल्टीस्टारर है. फिल्म में उर्वशी और जॉन अब्राहम के अलावा इलियाना डि क्रूजा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, और सौरभ शुक्ला अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक ने कर रहे हैं. फिल्म की र‍िलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यह मूवी इस साल 6 दिसंबर को रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement