scorecardresearch
 

अमेरिकी एयरपोर्ट पर सारा अली खान को क्यों होती है परेशानी? एक्ट्रेस ने बताई वजह

सारा ने बताया कि कैसे उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से वे US एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मुश्किल में फंस जाती हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान अपनी नई फिल्म लव आज कल को लेकर हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं. कार्तिक आर्यन संग आई सारा की इस पहली फिल्म को जनता से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है. लव आज कल की रिलीज से पहले सारा अली खान ने जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन किया था.

ऐसे में उन्होंने कई मीडिया ग्रुप्स और प्लेटफॉर्म्स से बातचीत में अपनी जिंदगी की अनकही बातें बताई थीं. ऐसी ही एक बातचीत के दौरान सारा अली खान ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में फैट से फिट होने तक के सफर को पूरा किया. सारा ने अपनी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी फिट बॉडी से प्यार है.

एयरपोर्ट पर होती है दिक्कत

सारा ने ये भी बताया कि कैसे उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से वे US एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मुश्किल में फंस जाती हैं. असल में सारा अली खान के ID कार्ड में उनकी पुरानी फोटो है, जिसकी वजह से उन्हें हमेशा सफाई देते हुए अधिकारियों को ये समझाना पड़ता है कि जब उनका फोटो लिया गया था तब वे 96 किलो की थीं. इस बात को मानने में सभी को काफी समय लगता है.

View this post on Instagram

Advertisement

Presenting Sara ka Sara Sara 💁🏻‍♀️ Let’s make ‘light’ of what it was... Let’s also make it lighter than what it was 🤣😂😅 Video and transformation credit: @namratapurohit 🙌🏻👊🏻🦾🦿

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सिर्फ उनकी फोटो ही नहीं बल्कि सारा का उपनाम भी परेशानी की वजह बनता है. सारा के स्टूडेंट VISA में उनका उपनाम सुल्तान है जबकि उनके ट्रृैवल VISA में उनका नाम सारा अली खान है. इस वजह से हमेशा एयरपोर्ट पर कंफ्यूजन होती है. सारा अली खान ने इस बात को खत्म करते हुए कहा कि उन्हें यूएस जाने से बैन नहीं होना है.

अमिताभ बच्चन के गाने पर जमकर थिरके सिद्धार्थ और कियारा, वीडियो वायरल

क्या वाकई बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के काबिल नहीं थे सिद्धार्थ शुक्ला?

बता दें कि सारा अली खान ने अपनी पढ़ाई USA से की है. वे अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए वहां जाती हैं.

Advertisement
Advertisement