अमेरिका में साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. मैदान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडन खड़े हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इस बीच अब खबर आ रही है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े सितारे और रैपर कान्ये वेस्ट भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है.
राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे केनी वेस्ट
कान्ये वेस्ट ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए घोषणा की है कि वो अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- भगवान पर विश्वास रखते हुए हमें अब अमेरिका के उस वादे को समझना चाहिए, एक विजन के साथ देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. मैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं.
We must now realize the promise of America by trusting God, unifying our vision and building our future. I am running for president of the United States 🇺🇸! #2020VISION
— ye (@kanyewest) July 5, 2020
कान्ये वेस्ट का ये ऐलान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले कान्ये वेस्ट का चुनाव लड़ना काफी मायने रखता है. अब वो इस रेस में कितना आगे जाते हैं ये तो समय बताएगा लेकिन उनका ये ऐलान सभी में उत्सुकता बढ़ा रहा है. वैसे कान्ये को अपने फैसले पर बड़े सेलेब्स का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है. टेस्ला कंपनी के चीफ एग्जीक्यूट Elon Musk ने कान्ये को अपना समर्थन दे दिया है. वो ट्वीट कर कहते हैं- आपको मेरा पूरा समर्थन है.
You have my full support!
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2020
नेपोटिज्म को लेकर तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-शर्म आनी चाहिए
यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर पर पायल रहतोगी का आरोप, एक मीटिंग के लिए 5000 रुपये
पहले भी जाहिर की थी इच्छाहैरानी तो इस बात की भी है कि कान्ये ने राष्ट्रपति बनने की इच्छा तो पहले भी जाहिर की थी लेकिन तब उन्होंने 2024 का चुनाव लड़ने का मन बनाया था. लेकिन अब एक ट्वीट के जरिए उनका ये कहना कि वो 2020 का ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं कई मायनों में महत्वपूर्ण है. अब कान्ये को राजनीति की कितनी समझ है ये बताना तो मुश्किल है लेकिन उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तो कई मौकों पर मुलाकात हुई है. उन्हें अपनी पत्नी किम कर्दाशियां संग व्हाइट हाउस जाने का भी मौका मिला था.