कमल हासन स्टारर चर्चित फिल्म 'उत्तम विलेन' शुक्रवार सुबह (आज) रिलीज होनी थी, लेकिन पूरे तमिलनाडु में इसके मॉर्निग शो रद्द कर दिए गए.
सूत्रों के मुताबिक, मॉर्निंग शो फिल्म निर्माताओं और इसमें पैसा लगाने वालों के बीच पैसे संबंधी कुछ दिक्कतों के चलते रद्द किए गए. 'उत्तम विलेन' के डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक ने बताया, 'आज सुबह होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं. फिल्म प्रोड्यूसर्स और इसमें पैसा लगाने वालों के बीच का मसला कुछ घंटों में निपटने की संभावना है. यह फिल्म शायद आज दिन के समय रिलीज हो.
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी फिल्म के शो रद्द कर दिए गए. रमेश अरविंद निर्देशित 'उत्तम विलेन' में कमल हासन आठवीं सदी के रंगकर्मी और आधुनिक जमाने के सुपरस्टार की दोहरी भूमिका में हैं.
इनपुट: IANS