रामानंद सागर की रामायण ने पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है. जो कारनामा बड़े-बड़े शो नहीं कर पाते, वो रामानंद सागर की इस भव्य प्रस्तुति ने कर दिखाया है. लॉकडाउन के बीच लोगों ने रामायण को इतना प्यार दिया है कि ये शो टीआरपी के मामले में सभी से आगे निकल गया है. सोशल मीडिया पर भी सिर्फ रामायण की ही चर्चा हो रही है. अब उत्तर रामायण का वो खूबसूरत लम्हा भी आ गया है जब लव-कुश अपने पिता श्री राम के सामने रामकथा सुनाते हैं. वो माता सीता की व्यथा बताते हैं.
लव कुश ने सुनाई राम कथा
सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर रामायण ट्रेंड कर रहा है. लोग लव-कुश के मुंह से ये रामकथा सुन भावुक हो गए हैं. वे ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और लव-कुश के इस खूबसूरत भजन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि कैसे इस रामकथा को सुन उनकी आंखो में आंसू आ गए हैं.
ऐसा था रिएक्शन
एक यूजर ट्वीट करती हैं- लाजवाब, रामानंद सागर द्वारा बनाया गया ये बेहतरीन शो है, अब समझ आया क्यों पूरी दुनिया को ये शो फिर इतना पसंद आ रहा है. लव कुश कितनी खूबसूरती से बता रहे हैं कि माता सीता के साथ कितना अन्याय हुआ है. इन दोनों जुड़वां बच्चों ने मेरे बचपन को ताजा कर दिया है.
Electrifying! The epic brought to life by #RamanandSagar. Not surprised the world loves the re-run.
Luv, Kush, making everyone reflect on being unfair to Sita is unique.
You twins brought back my most loved memories. Cant wait for the finale.... pic.twitter.com/RKroIGSh3z
— Meghna Girish (@megirish2001) May 1, 2020
वहीं दूसरे यूजर को इस बात का दुख हो रहा है कि बहुत जल्द अब उत्तर रामायण भी खत्म हो जाएगी. वो ट्वीट करते हैं- कितना खूबसूरत है 'हम कथा सुनाते हैं'. लेकिन अब मुझे अजीब लग रहा है. ये महान कथा बहुत जल्द खत्म हो जाएगी.
एक और यूजर बताते हैं कि उन्हें भजन का ये वाला अंश सबसे ज्यादा भा गया है. वो कहते हैं- लव कुश का रामायण सुनाना दिल जीतने वाला है. लेकिन भजन की ये लाइन तो बहुत सुंदर है. मेरी चेतावनी है,आप ये सुन भावुक हो जाएंगे. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि जो इस भजन को सुन रोएंगे नहीं, वो भावनाहीन हैं.
If a tear didn’t roll down your eyes while watching today’s Ramayana, then dude, go get some emotions.
"Oh...sita maa ki aankh ki taare…ee …
Lav-kush hain pitu naam hamare"#Ramayana #UttarRamayan #luvkush pic.twitter.com/lb51aGzogf
— RAJAT (@__pandeyji__) May 1, 2020
Luv-Kush singing Ramayan is heart touching in every line.
But this line is on next level!
Warning:-You'll get emotional after watching this!#UttarRamayan #Ramayan pic.twitter.com/aLssvBSYMz
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) May 1, 2020
Just listen to these darlings!
Tell me u didn’t get goosebumps; tell me ur eyes weren’t moist ❤️🥺#Ramayan #UttarRamayan pic.twitter.com/kGBUaL9pzN
— Baby Driver (@rachitmehra91) May 1, 2020
One of the most Memorable episode of my life. Luv & Kuch were just fabulous. I don't know who is the singer of the song but no one can stop their tears by listing this song. Last 30 minutes create Goosebumps & make any one emotional.
#Ramayana #रामायण #UttarRamayan #Ramayan pic.twitter.com/BbG5xL84bC
— Rahul Wadhwani (@WadhwaniRahul1) May 1, 2020
ऋषि कपूर ने दीपिका के साथ साइन की थी ये फिल्म, नहीं शुरू हो पाई शूटिंग
बचपन में नहीं थी फिल्में देखने की इजाजत, इरफान ने यूं किया एक्टर बनने का फैसला
अब इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि उत्तर रामायण में दिखाई गई रामकथा ना सिर्फ दिल को छू जाती है बल्कि लोगों की आंखों में आंसू भी ले आती है. रामानंद सागर के इस धारावाहिक की यही खास बात है कि ये लोगों के दिल में घर कर जाती है. हर सीन, हर गाना लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है.