scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच टीना दत्ता ने चाट कॉर्नर के पास रश्मि देसाई को किया स्पॉट, पर ये है ट्विस्ट

दरअसल, टीना ने एक पोस्ट शेयर की है. उस पोस्ट में रश्मि देसाई की फोटो चार्ट कॉर्नर के पास लगी है. इस फोटो पर टीना ने लिखा- रश्मि देसाई को स्पॉट किया.

Advertisement
X
रश्मि देसाई और टीना दत्ता (फोटो- शो उतरन का पोस्टर)
रश्मि देसाई और टीना दत्ता (फोटो- शो उतरन का पोस्टर)

Advertisement

एक्ट्रेस राश्मि देसाई लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय बिता रही हैं. वो खाना बना रही हैं, सफाई कर रही हैं और गिटार बजाना सीख रही हैं. हाल ही में रश्मि देसाई को उनकी फ्रेंड और एक्ट्रेस टीना दत्ता ने चॉट कॉर्नर के पास स्पॉट किया.

टीना ने शेयर की रश्मि की फोटो

दरअसल, टीना ने एक पोस्ट शेयर की है. उस पोस्ट में रश्मि देसाई की फोटो चार्ट कॉर्नर के पास लगी है. इस फोटो पर टीना ने लिखा- रश्मि देसाई को स्पॉट किया. रश्मि देसाई को टीना का ये जैस्चर काफी पसंद आया. उन्होंने टीना की पोस्ट री-पोस्ट करते हुए थैंक्यू कहा.

कोरोना के खिलाफ एकजुट होंगे ग्लोबल स्टार्स, शाहरुख-प्रियंका भी आएंगे साथ

केक बनाते दिखे अर्जुन कपूर, ऐसा था मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन

बता दें कि टीना दत्ता और रश्मि देसाई को शो उतरन से खासी सफलता मिली थी. शो में दोनों की बहुत अच्छी दोस्त थी. शो के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. अब एक्ट्रेस टीना दत्ता ने मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट करते हुए रश्मि देसाई को टैग किया है.

Advertisement

नागिन में नजर आ रही रश्मि देसाई

वर्क फ्रंट पर रश्मि देसाई इन दिनों शो नागिन 4 में हैं. शो में उनका कैरेक्टर नेगेटिव है. उन्होंने शो में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया है. रश्मि के कैरेक्टर का नाम शलाका है. शो में निया शर्मा मुख्य किरदार में हैं. नागिन से पहले रश्मि देसाई शो बिग बॉस में नजर आई थीं. शो में रश्मि काफी चर्चा में रही थीं.

वहीं टीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बाताया कि वो 5 सालों तक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही थीं. उनका बॉयफ्रेंड उन्हें पीटता था.

Advertisement
Advertisement