फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की हाल ही में आई फिल्म‘बेफिक्रे’में नजर आने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने की अफवाहों को शानदार बताते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि यह अफवाह सच साबित हो जाए.
'बेफिक्रे' के चौथे पोस्टर में भी किस करते दिखे रणवीर-वाणी
एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आदित्य चोपड़ा अपनी अगली फिल्म में उन्हें शाहरुख के कास्ट करना चाहते हैं, तो वाणी ने कहा, 'मैं ऐसा होने की उम्मीद करती हूं. यह एक शानदार अफवाह है और मैं चाहूंगी कि यह सच साबित हो. वैसे मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है. मगर शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिले, तो मेरे लिए इससे बढ़िया बात क्या होगी.'
'बेफिक्रे' में रणवीर और वाणी 23 बार किस करते नजर आएंगे
बता दें कि अभी हाल ही में वाणी कपूर ने रणवीर सिंह के साथ आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे में काम किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.