scorecardresearch
 

वाणी कपूर: काश शाहरुख के साथ काम करना सच हो जाए

शाहरुख के साथ काम करने की अफवाह पर वाणी ने कहा , 'मैं ऐसा होने की उम्मीद करती हूं. यह एक शानदार अफवाह है और मैं चाहूंगी कि यह सच साबित हो.

Advertisement
X
वाणी कपूर
वाणी कपूर

Advertisement

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की हाल ही में आई फिल्म‘बेफिक्रे’में नजर आने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने की अफवाहों को शानदार बताते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि यह अफवाह सच साबित हो जाए.

'बेफिक्रे' के चौथे पोस्टर में भी किस करते दिखे रणवीर-वाणी

एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आदित्य चोपड़ा अपनी अगली फिल्म में उन्हें शाहरुख के कास्ट करना चाहते हैं, तो वाणी ने कहा, 'मैं ऐसा होने की उम्मीद करती हूं. यह एक शानदार अफवाह है और मैं चाहूंगी कि यह सच साबित हो. वैसे मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है. मगर शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिले, तो मेरे लिए इससे बढ़िया बात क्या होगी.'

'बेफि‍क्रे' में रणवीर और वाणी 23 बार किस करते नजर आएंगे

Advertisement

बता दें कि अभी हाल ही में वाणी कपूर ने रणवीर सिंह के साथ आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे में काम किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.

Advertisement
Advertisement